Fact Check: झूठा है सनी देओल का भाजपा को गुंडो की पार्टी बताकर इस्तीफा देने का दावा, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: झूठा है सनी देओल का भाजपा को गुंडो की पार्टी बताकर इस्तीफा देने का दावा, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है। इस पोस्ट में सनी देओल की तस्वीर लगी हुई है। तस्वीर के साथ लिखा हुआ है ‘अभिनेता ने कहा मैं BJP पार्टी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि..BJP कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह गुंडा, स्कूल छोड़ने वाले अशिक्षित, बेरोजगारों और ब्रेनवाश किए हुए बेवकूफों का संगठित गिरोह है.! जो हमेशा देश को तोड़ने का काम करता है। तस्वीर को शेयर करके भाजपा से सनी देओल के इस्तीफे की बात कही जा रही है। 

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि इस दावे में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। जांच के दौरान ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें सनी देओल ने भाजपा पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ी हो। 

क्या है दावा 

सनी देओल की तस्वीर के साथ एक पोस्टर शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा को गुंडो की पार्टी बताकर इस्तीफा दे दिया है। 

India गठबंधन (@IndiaAllliance) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “बीजेपी से इस्तीफा दे दिया…!” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते है। 

 

 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड के माध्यम से इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट सर्च करने की कोशिश की। यहां हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। 

आपको बता दें 23 अप्रैल 2019 को सनी देओल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद वह पांजब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। 

हालांकि 2023 में सनी देओल ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। गदर 2 फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया था। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के साथ बताया था कि जब मैं राजनीति में आया तो मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी दुनिया नहीं है, लेकिन मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम कर रहा हूं और ऐसा करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद में जाता हूं या नहीं, इससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, जब मैं संसद में जाता हूं तो मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा है और फिर कोविड था। एक अभिनेता के तौर पर आप जहां भी जाते हैं तो लोग आपको घेर लेते हैं। मेरे पास अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की एक सूची है, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने काम का प्रचार करते हैं। जहां तक राजनीति की बात है, हां यह एक ऐसा पेशा है जिसमें मैं फिट नहीं बैठता हूं।



सनी देओल के सोशल मीडिया अकाउंट को सर्च करने पर भी हमें इस तरह का कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें सनी देओल ने भाजपा से इस्तीफे के बारे में बताया हो। 

 

 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि सनी देओल ने भाजपा को गुंडो की पार्टी बताकर इस्तीफा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *