सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस ट्रेन में ब्लास्ट होता हुआ नजर आ रहा है। चलती ट्रेन में आग लगते हुए और धुंआ निकलते हुए नजर आ रहा है।
क्या है दावा
इस वीडियो को पाकिस्तान द्वारा हाईजैक की गई ट्रेन का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली गई है। उनकी एक बड़ी जासूसी एजेंसी और उनकी पाकिस्तान आर्मी अब पूरे देश को शर्मिंदा कर रही है।
मेघ अपडेट्स (@MeghUpdates) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “पाकिस्तान में ट्रेन अपहरण। क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों द्वारा IED विस्फोट के बाद अपहरण कर लिया गया। BLA के लड़ाकों ने जाफ़र एक्सप्रेस पर कब्जा करके 182 लोगों को बंधक बना लिया है। 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
🚨 TRAIN HIJACK IN PAKISTAN.
Jaffar Express from Quetta to Peshawar HIJACKED after IED blast by Baloch rebels 💥
BLA fighters have taken 182 people hostage after seizing the Jaffar Express 🎯
— 11 Pakistani soldiers have been killed 🤯 pic.twitter.com/dsqpsnmWYR
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 11, 2025
ऑक्सोमिया जियोरी (@SouleFacts) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “बलूच सेना ने पाकिस्तान में एक बड़ा हमला किया, क्वेटा से जा रही जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में BLA ने सेना के जवानों समेत 150 से ज़्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया। हाईजैक प्रक्रिया में पाकिस्तान सेना के छह जवान भी मारे गए।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Baloch Army carried out a major attack in Pakistan; BLA took more than 150 passengers hostage, including Army personnels, in the Jaffar Express train going from Quetta.
Six Pakistan Army soldiers were also killed in the Hijack process.#Balochistan #TrainHijack pic.twitter.com/ZjAo2rwX21
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) March 11, 2025
इसी तरह के कई और दावे आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें रोहन पंचीगर नाम के एक्स अकाउंट पर यह पोस्ट देखने को मिला। इस पोस्ट को 2022 में शेयर किया गया था। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था “बीएलए ने बलूचिस्तान के सिब्बी के पास एफसी (फ्रंटियर कॉर्प्स) को ले जा रही ट्रेन पर आईईडी हमले का फुटेज जारी की है।”
ऐसा ही एक पोस्ट हमें न्यूज़ 9 प्लस नाम के एक एक्स अकाउंट पर देखने को मिला। इस अकाउंट पर 2022 में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसे कई हमलों के वीडियो से जोड़कर बनाया गया था। इस वीडियो में वायरल हो रहे ट्रेन के ब्लास्ट का वीडियो भी मौजूद था। वीडियो पोस्ट करके लिखा गया था “पाकिस्तान अपने सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान पर लोहे की मुट्ठी से शासन कर रहा है। उसकी निरंकुश नीतियों ने क्षेत्र में हिंसक प्रतिरोध को जन्म दिया है। क्या बलूचिस्तान नया बांग्लादेश बनने जा रहा है?
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो 2022 से सोशल मीडिया पर मौजूद है। इसका हालिया ट्रेन हाईजैक से कोई संबंध नहीं है।