शालीमार बाग सीट से विधायक बनी रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली है। शपथ लेने के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें एक महिला हाथ में तलवार और लाठी लेकर करतब दिखाते हुए नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह पुराना वीडियो है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव का है, जिन्होंने हाल में शिवजयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की।
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर सागर गुप्ता ने 22 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ Old video of RSS worker Rekha gupta, now Delhi CM.मोदी जी सोच समझकर राज्य की बागडोर सौंपते हैं, अब देखिए इस वीडियो में दिल्ली की नई माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को, देखने के बाद आपको भी गर्व होगा। इसलिए तो हम सभी कहते हैं, मोदी है तो मुमकिन है।” पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
वहीं, एक अन्य यूजर फेसबुक पर ही 21 जनवरी 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को पोस्ट किया। पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल:
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया लेकिन हमें इससे संबंधित कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल की अगली कड़ी में डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस के जरिये रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें मराठी एक्ट्रेस पायल जाधव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 फरवरी 2025 को वायरल अपलोड मिला। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
अभिनेत्री ने इस वीडियो के साथ मराठी में कैप्शन में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद, “छत्रपति शिवाजी महाराज के महान कृतित्व को नमन। शस्त्रविद्या में निपुण, प्रौढ़ प्रताप पुरंदर महाराज से प्रेरणा लेकर किया गया मेरा यह छोटा सा प्रयास। हर हर महादेव!!” जिसका हिंदी ट्रांसलेशन है, “छत्रपति शिवाजी महाराज के महान कार्य को नमन। मेरा छोटा सा प्रयास हथियार विद्या में विशेषज्ञ प्रताप पुरंदर महाराज से प्रेरित था। हर हर महादेव!!”
पड़ताल के अगले क्रम में हमें ‘Rajshri Marathi Showbuz’ के यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2025 को पब्लिश एक वीडियो, जहां वायरल वीडियो मौजूद था। इस वीडियो में बताया गया है कि कलर्स मराठी की ‘अबीर गुलाल’ सीरियल से अभिनेत्री पायल जाधव हर घर में पहचान बना चुकी हैं। इस शो में उन्होंने श्री की भूमिका निभाई थी। पायल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। शिव जयंती के मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल के अंत में हमें लोकमत की मराठी न्यूज वेबसाइट पर 20 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहां वायरल वीडियो का विजुअल मौजूद था। लोकमत ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, कलर्स मराठी चैनल के ‘अबीर गुलाल’ सीरियल से अभिनेत्री पायल जाधव घर-घर में मशहूर हो गईं हैं। इस शो में उन्होंने ‘श्री’ का किरदार निभाया था।
पायल ने कुछ महीने पहले ही इस सीरियल ने दर्शकों को अलविदा कहा, लेकिन पायल जाधव इन दिनों चर्चा में हैं। शिवजयंती 2025 के अवसर पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वह शिवकालीन युद्धकला का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
नीचे दोनों तस्वीरों की तुलना की गईं है, जो यह दिखाता है कि वायरल पोस्ट में दिख रहा वीडियो वही है, जो अभिनेत्री पायल जाधव के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया था।
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि युद्वकला का करतब दिखा रही है महिला का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव का हैं, जिन्होंने हाल में शिवजयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दावा
तलवार से करतब दिखाती महिला, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो है।
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी निकला।
निष्कर्ष
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि युद्वकला का करतब दिखा रही है महिला का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव का हैं, जिन्होंने हाल में शिवजयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है। छत्रपति शिवाजी महाराज को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है।
(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)








