Fact Check: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का रोजा में 311 रनों का पारी खेलने का दावा गलत, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का रोजा में 311 रनों का पारी खेलने का दावा गलत, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रहा है। इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नजर आ रहे हैं। इस दोनों को रमजान में रोजे के कारण घेरा जा रहा है। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इन तस्वीरों को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला जुलाई 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड-तोड़ 311* रन की पारी के दौरान रोजा किया था। 

इसी के साथ मोहम्मद शमी की भी एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वे जूस पीते हुए जार आ हे हैं। इस बात से शमी को ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होने रोजा नहीं रखा है। आपको बता दें 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शमी ने 3 विकेट लिए थे। 

Kaaaaw (@iabrarsaleem) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “रमजान के दौरान रोजा करते हुए हाशिम अमला की अविश्वसनीय पारी। क्रिकेट जगत में मोहम्मद शमी जैसे लोगों को अमला की दृढ़ता, अनुशासन और विश्वास को अपनाने की जरूरत है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

आमिर हुसैन (@its_amir__) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक निस्संदेह हाशिम अमला की रमजान के दौरान उपवास के दौरान खेली गई अविश्वसनीय पारी है। यह उनके अटूट समर्पण, अडिग विश्वास और उल्लेखनीय शारीरिक सहनशक्ति का प्रमाण था।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

रईसुल रिफत (@raisul_rifat88) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “अगर आपको भूख लग रही है, तो हाशिम अमला की यह पारी याद कीजिए, जब वह उपवास कर रहे थे।” (पोस्ट का आर्काइव लिंंक)

 

पड़ताल 

दक्षिण अफ्रिकी खिलाड़ी हाशिम अमला के रोजे में रहते हुए 311 रनों का पारी खेलने वाले दावे का पता लगाने के लिए हमने इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट खोजने की कोशिश की। यहां में इस रोजे की पुष्टि करने वाली बहुत अधिक रिपोर्ट नहीं मिली। लेकिन 2012 में जब हाशिम ने यह पारी खेली की तब की गार्डियन की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हाशिम अमला का बयान मौजूद था। इस बयान में उन्होंने बताया था “चूंकि मैं घर से दूर यात्रा कर रहा हूं, इसलिए मुझे रोजा रखने की ज़रूरत नहीं है।” “इसलिए मैं रोजा नहीं रख रहा हूं। लेकिन घर पहुंचने पर मैं रोजा पूरा कर लूंगा।”

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि हाशिम का रोजे के दौरान 311 रन बनाने का दावा गलत है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *