सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रहा है। इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नजर आ रहे हैं। इस दोनों को रमजान में रोजे के कारण घेरा जा रहा है।
क्या है दावा
इन तस्वीरों को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला जुलाई 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड-तोड़ 311* रन की पारी के दौरान रोजा किया था।
इसी के साथ मोहम्मद शमी की भी एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वे जूस पीते हुए जार आ हे हैं। इस बात से शमी को ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होने रोजा नहीं रखा है। आपको बता दें 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शमी ने 3 विकेट लिए थे।
Kaaaaw (@iabrarsaleem) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “रमजान के दौरान रोजा करते हुए हाशिम अमला की अविश्वसनीय पारी। क्रिकेट जगत में मोहम्मद शमी जैसे लोगों को अमला की दृढ़ता, अनुशासन और विश्वास को अपनाने की जरूरत है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Take a cue from Hashim Amla’s remarkable inning, where he played this incredible knock while fasting during Ramadan. In the cricketing world of Mohammad Shami, aspire to emulate Amla’s perseverance, discipline, and faith. pic.twitter.com/g8R7JG8bcc
— Kaaaaw (@iabrarsaleem) March 4, 2025
आमिर हुसैन (@its_amir__) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक निस्संदेह हाशिम अमला की रमजान के दौरान उपवास के दौरान खेली गई अविश्वसनीय पारी है। यह उनके अटूट समर्पण, अडिग विश्वास और उल्लेखनीय शारीरिक सहनशक्ति का प्रमाण था।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
One of the most iconic moments in cricketing history is undoubtedly Hashim Amla’s incredible knock while fasting during Ramadan. It was a testament to his unwavering dedication, unshakeable faith, and remarkable physical endurance. #INDvAUS #MohammedShami #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/P4WXAean2S
— Amir Hussain (@its_amir__) March 4, 2025
रईसुल रिफत (@raisul_rifat88) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “अगर आपको भूख लग रही है, तो हाशिम अमला की यह पारी याद कीजिए, जब वह उपवास कर रहे थे।” (पोस्ट का आर्काइव लिंंक)
If you’re feeling hungry, remember this knock by Hashim Amla while he was fasting. pic.twitter.com/mgUWelIZXq
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) March 3, 2025
पड़ताल
दक्षिण अफ्रिकी खिलाड़ी हाशिम अमला के रोजे में रहते हुए 311 रनों का पारी खेलने वाले दावे का पता लगाने के लिए हमने इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट खोजने की कोशिश की। यहां में इस रोजे की पुष्टि करने वाली बहुत अधिक रिपोर्ट नहीं मिली। लेकिन 2012 में जब हाशिम ने यह पारी खेली की तब की गार्डियन की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हाशिम अमला का बयान मौजूद था। इस बयान में उन्होंने बताया था “चूंकि मैं घर से दूर यात्रा कर रहा हूं, इसलिए मुझे रोजा रखने की ज़रूरत नहीं है।” “इसलिए मैं रोजा नहीं रख रहा हूं। लेकिन घर पहुंचने पर मैं रोजा पूरा कर लूंगा।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि हाशिम का रोजे के दौरान 311 रन बनाने का दावा गलत है।