Fact Check: दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगने के वीडियो को अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगने के वीडियो को अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक बिल्डिंग की आखिरी मंजिल पर आग लगी हुई नजर आ रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग से लोग नीचे कूद रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के बाद एक बिल्डिंग पर गिर गया। इस बिल्डिंग पर प्लेन गिरने के कारण आग लग गई। इसके बाद बिल्डिंग की छठी मंजिल से लोगों ने छलांग लगा दी। 

Trending Videos

 अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश का नहीं है। यह वीडियो दिल्ली के द्वारका के एक अपार्टमेंट में लगी आग का है। यहां एक अपार्टमेंट में आग लगी जिसके बाद परिवार के तीन लोग एक के बाद एक बिल्डिंग से कूद गए। इसमें सभी की मौत हो गई थी। 

  आपको बता दें गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ। जब एयर इंडिया टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। इस हादसे में कुल 265 लोगों ने अपनी जान गवा दी। यह विमान क्रैश होने के बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। इसके कारण हॉस्टल में कई डॉक्टरों की भी जान चली गई। 

  क्या है दावा 

  इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश का वीडियो है। इसमें लोगों को कूदते हुए देखा जा रहा है। विमान बिल्डिंग पर क्रैश हो गया है। 

YoutuberA1 नाम के एक यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया “दुखद विमान दुर्घटना लाइव वीडियो लोग जिंदा बचने के लिए 6वीं मंजिल से कूदे” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

  इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

पड़ताल  

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो अमिताभ चौधरी नाम के एक एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट मिला। इस वीडियो को 10 जून को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में बिल्डिंग के कई और वीडियो भी मौजूद थे। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया था “दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग। कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। अहमदाबाद में विमान 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह वीडियो इससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। 

 

इस वीडियो के बारे में और ज्यादा पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड के माध्यम से वीडियो के बारे में पता लगाने की कोशिश की। वहां हमें हिंदुस्तान टाइम्स पर यह वीडियो देखने को मिला। टाइम्स ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करके लिखा था “द्वारका सेक्टर 13 स्थित शबद अपार्टमेंट परिसर की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।” 

  

  इस वीडियो को बारे में और अधिक जानने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि 10 जून को द्वारका सेक्टर 13 स्थित फ्लैट के हॉल से आग की शुरुआत हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा कमरा धुएं से भर गया। नींद के आगोश में सोए हुए सदस्यों को जब धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई तो सभी की नींद खुली। आग देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और सभी सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे। हॉल में आग होने की वजह से यश, बेटी और भतीजा सीढ़ियों की ओर नहीं जा पाए और बालकनी में फंस गए। आग से बचने का कोई उपाय सूझता न देख तीनों ने इमारत से जान बचने की उम्मीद में छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने से तीनों की मौत हो गई।

 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो द्वारका के शबद अपार्टमेंट में लगी आग का है। इसका अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना से कोई लेना देना नहीं है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *