सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पिछले तीन सालों में दिल्ली की हवा पहली बार इतनी साफ हुई है। दावा किया गया कि इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) करीब 85 रहा।
किसने किया ये दावा ? : बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट ने इस दावे को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्लीवासियों ने पिछले 3 सालों में पहली बार साफ हवा में सांस ली।”

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
क्या ये दावा सच है ? : ये सही है कि दिल्ली में 15 मार्च 2025 को AQI 85 दर्ज किया गया, लेकिन पिछले तीन सालों में कई बार AQI लेवल 100 (संतोषजनक सीमा) के नीचे दर्ज किया जा चुका है। इसलिए ये दावा भ्रामक है।
15 मार्च 2025 का AQI: गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 15 मार्च को पब्लिश हुई द इंडियन एक्सप्रेस की एक न्यूज रिपोर्ट मिली।
-
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच पिछले तीन सालों में सबसे साफ हवा दर्ज की गई, जब AQI 85 दर्ज किया गया। ये इस साल पहली बार था जब AQI ‘संतोषजनक’ सीमा (51-100 AQI) के अंदर रहा।
-
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दिल्ली में 29 सितंबर 2024 को बेहतर AQI (76) दर्ज किया गया था।
-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की प्रेस रिलीज के मुताबिक, “अनुकूल हवाओं, हल्की बारिश/बूंदाबांदी और दिल्ली-एनसीआर में मौसम संबंधी स्थिति के बेहतर होने के कारण” दिल्ली के AQI में सुधार हुआ।

ये प्रेस रिलीज 15 मार्च 2015 को जारी की गई थी
-
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के आधिकारिक X अकाउंट पर भी ये कहा गया कि 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच औसत 85 AQI पिछले तीन सालों में सबसे कम था।
दिल्ली में AQI स्टेटस की तुलना करती रिपोर्ट : हमें सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की 14 मार्च को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें 2016-2025 के दौरान 1 जनवरी से 14 मार्च के बीच दिल्ली के AQI स्टेटस की तुलना की गई थी।

रिपोर्ट 14 मार्च 2025 को छपी थी
सोर्स : CPCB/स्क्रीनशॉट
AQI 100 से कम होने का पहला मामला ? : इसे वेरिफाई करने के लिए, हमने द इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज रिपोर्ट से मिली जानकारी इस्तेमाल की और CPCB की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया।
दिल्ली में 29 सितंबर 2024 को AQI 76 (संतोषजनक) दर्ज किया गया था, जिससे साफ होता है कि वायरल दावा भ्रामक है।

इस दिन AQI 76 था
सोर्स : CPCB/स्क्रीनशॉट
-
टीम वेबकूफ ने जांच की और पाया कि दिल्ली में कई दिन AQI 100 के नीचे दर्ज किया गया था, जैसे कि 4, 5, 6 और 7 जुलाई 2024।
-
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में दिल्ली में AQI ‘संतोषजनक’ कैटेगरी के अंदर था। इस दौरान सबसे कम AQI 7 जुलाई 2024 को 56 दर्ज किया गया था।
Weekly Quiz
Score: 0
Time: 22 seconds
Which cricket team’s player allegedly scored 100 runs in 19 balls?
Mumbai Indians
Chennai Super Kings
Royal Challengers Bangalore
Sunrisers Hyderabad
PreviousNext
-
रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि मौसम संबंधी कारणों की वजह से AQI में सुधार देखा गया.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)
दिल्ली में मार्च में औसत AQI : PIB की 2024 की प्रेस रिलीज के मुताबिक, CAQM ने दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
-
इस कारण 2024 में दिल्ली में 209 दिन AQI 200 से नीचे रहा।
-
इसमें एक टेबल भी था, जिसमें दिल्ली में पिछले कुछ सालों में मार्च में औसत AQI को महीने के हिसाब से दिखाया गया था।
-
2023 में औसतन एयर क्वालिटी 170 और 2024 में 176 थी।

ये रिलीज 31 दिसंबर 2024 को शेयर हुई थी
ये दावा भ्रामक क्यों है?: हालांकि, ये सच है कि दिल्ली में पिछले तीन सालों में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच पहली बार सबसे साफ हवा देखी गई, लेकिन वायरल दावे में एक खास टाइम फ्रेम की कमी उसे भ्रामक बनाती है।
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि दिल्ली में साफ हवा को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है।
(This story was originally published by The Quint as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)











