सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वीमेन प्रीमियर लीग जीतने के बाद नीता अंबानी द्वारा क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली और हरमनप्रीत कौर को बुगाटी कार गिफ्ट करने के दावे से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है और ये सभी तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं.
भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को चार विकेटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया था.
दूसरी ओर, कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस 15 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर वीमेन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी. इसी से जोड़कर यह तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
वायरल तस्वीरों में नीता अंबानी क्रिकेटरों को गाड़ी की चाबी सौंपती नजर आ रही हैं.
तस्वीर: एक
फेसबुक पर रोहित शर्मा और नीता अंबानी की तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद नीता अंबानी रोहित शर्मा को बुगाटी देती हुईं.’
तस्वीर : दो
दूसरे कोलाज में नीता अंबानी और विराट कोहली की तस्वीर भी इसी समान दावे से शेयर की गई.
तस्वीर: तीन
तीसरे कोलाज वाली तस्वीरें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर की हैं, जिसके साथ कहा गया कि डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी 2025 जीतने पर नीता अंबानी ने हरमनप्रीत को बुगाटी गिफ्ट की.
फैक्ट चेक: वायरल तस्वीरें फेक हैं
हमने नीता अंबानी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और वीमेन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के जीतने के बाद बुगाटी कार गिफ्ट करने से संबंधित खबरों की तलाश की पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करे.
सभी तस्वीरों को देखने पर हमने पाया कि उनमें नीता अंबानी का चेहरा उनके वास्तविक चेहरे से अलग है और हर कोलाज की पहली तस्वीर और दूसरी तस्वीर में भी अंतर है. उदहारण के लिए रोहित शर्मा के साथ पहली तस्वीर में नीता अंबानी के बाल खुले हैं और दूसरी तस्वीर में उनके बाल बंधे हुए हैं, इसके अलावा उनकी साड़ी भी अलग है.
विराट कोहली के साथ वाले कोलाज में नीता अंबानी पहली और दूसरी तस्वीर में अलग-अलग इयररिंग पहने नजर आ रही हैं. वहीं तीसरे कोलाज की दोनों तस्वीरों में हरमनप्रीत की जर्सी पर अलग-अलग चीजें लिखी हुई हैं.
इसके अलावा तस्वीरों में तमाम विसंगतियां मौजूद हैं, जो अमूमन एआई जनरेटेड तस्वीरों में होती हैं. जैसे तस्वीरों में नीता अंबानी और क्रिकेटरों के हाथों की उंगलियां अजीबोगरीब हैं.
पड़ताल के दौरान हमें Cricket In India नाम के फेसबुक पेज पर यह तस्वीरें मिलीं, जहां इन्हें एआई जनित बताया गया था. हमने पाया कि इस पेज पर विभिन्न क्रिकेटरों की इस तरह की कई AI जनरेटेड तस्वीरें मौजूद हैं.
AI डिटेक्शन टूल ने बताया तस्वीरों को एआई जनित
पुष्टि के लिए हमने सभी तस्वीरों को एक-एक कर एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर चेक किया.
रोहित शर्मा की तस्वीर 99 फीसदी फेक
Hive Moderation ने नीता अंबानी और रोहित शर्मा की तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.6 प्रतिशत जताई.
विराट कोहली की तस्वीर AI जनरेटेड
Hive Moderation के मुताबिक विराट कोहली के साथ वाली तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.5 फीसदी थी.
हरमनप्रीत कौर की तस्वीर भी 100 फीसदी फेक
वहीं इस टूल ने हरमनप्रीत की तस्वीर के एआई जनित होने की संभावना 99.9 प्रतिशत बताई.
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)