Fact Check: पाकिस्तान में 18 वर्ष के बेटे ने मां से नहीं की शादी, गलत दावा किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: पाकिस्तान में 18 वर्ष के बेटे ने मां से नहीं की शादी, गलत दावा किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में एक महिला और पुरुष नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कुछ वीडियो भी शेयर की जा रही है। 

क्या है दावा

इस तस्वीर और वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक लड़के से अपनी मां से शादी कर ली। इस घटना का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है। 

Er. राजेश सिंह (@Kumar1975Rajesh) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “लिल्लाह ! पाकिस्तान से चौंकाने वाली खबर -: एक बेटे ने 18 साल तक पालन-पोषण करने के बाद अपनी “मां” से “शादी” कर ली । दुनियाभर में खबर वायरल है । अब्दुल अहद ने खुद अपनी “कहानी” सोशल मीडिया पर शेयर की,अब्दुल ने खुद इस बात का “खुलासा” किया! (पोस्ट का आर्काइव लिंक

Pankaj_trivedi_originals’s नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “18 वर्षीय मुस्लिम अब्दुल अहद ने अपनी मां से शादी कर ली। पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस फैसले की तारीफ की” (पोस्ट का आर्काइव लिंक

View this post on Instagram

A post shared by pankaj  triveddi (@pankaj_trivedi_originals)

टाइम्स अलजेब्रा (@TimesAlgebraIND) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली, जबकि उसकी मां ने उसे 18 साल तक पाला था। खबर पूरी दुनिया में वायरल है आपकी राय? पाकिस्तान मीडिया ने इसे “दिल को छू लेने वाला इशारा” बताया अब्दुल अहद ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की। अब्दुल ने बताया कि कैसे उनकी मां 18 साल तक उनके साथ रहीं और अब वह चाहते हैं कि उनकी मां अपनी मर्जी से जीवन जिएं।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक) 

पड़ताल 

वीडियो और तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें अब्दुल अहद नाम के एक व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। यहां वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो मौजूद था। इस तस्वीर को 20 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। 

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया था “”झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया, वह वाकई अभिभूत करने वाला है।

मैंने मम्मी से कहा कि आप लोगों ने हमारे फैसले की कितनी सराहना की और उसका सम्मान किया, हम दोनों इसके लिए आभारी हैं।

मैं हर संदेश, टिप्पणी और कहानी का जवाब देने में सक्षम नहीं हो सकता, लेकिन कृपया जान लें कि हम दोनों एक दूसरे के लिए दुनिया हैं।”

इसके अलावा हमें पाकिस्तान की एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट Reviewit.pk मिली। इस वेबसाइट पर एक आर्टिकल प्रकाशित किया गया था। इस आर्टिकल में बताया गया था कि एक बेटे ने अपनी मां की 18 साल उम्र होने पर शादी करवाई। यह कहानी न केवल दिल को छू लेने वाली है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। पाकिस्तान एक पितृसत्तामक समाज है। लेकिन अब्दुल ने अपना विधवा मां की शादी करवाकर इस सोच को तोड़ा है। आर्टिकल में अब्दुल अहद के इंस्टाग्राम 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *