{“_id”:”676654d92dda857c160e7d90″,”slug”:”pm-modi-did-not-announce-the-release-of-new-500-and-2000-rupee-notes-recently-2024-12-21″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: पीएम मोदी ने नहीं की 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की घोषणा, पुराना वीडियो किया जा रहा शेयर”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह कह रहे हैं कि 500 और 2000 रुपये के नए करेंसी नोट को अब सर्कुलेशन में लाया जाएगा। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट का ऐलान किया है।
Trending Videos
क्या है दावा
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो 8 नवंबर 2016 का है। तब उन्होंने काले धन पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मध्य रात्रि से प्रचलन में रहे 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी।
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार ने किया 2000 और 500 के नए नोट ऐलान’।
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो नवंबर 2016 का है, जब पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 500 और 1000 रुपये के नोट को डिमोनेटाइज कर 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “पीएम मोदी ने काले धन पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते हुए 8 नवंबर 2016 की मध्य रात्री से 500 और 1000 रुपये के नोट को डिमोनेटाइज करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने और 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने का ऐलान किया था।”
पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर इस संबोधन का पूरा वीडियो देखा जा सकता है। वीडियो में 32 मिनट 15 सेकंड से वायरल वीडियो वाले इस हिस्से को भी सुना जा सकता है।
टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर भी यह पूरा वीडियो शेयर किया गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा 8 नवंबर 2016 को जारी किए गए 2000 रु के नए नोट की फोटो को आरबीआई की प्रेस रिलीज में देखा जा सकता है।
इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रु के नोट मार्केट से बाहर करने का फैसला लिया था। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रु के नोट लीगल टेंडर तो हैं, लेकिन इन्हें सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है।
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)
Spread the love Hindi News Business Fortis Healthcare Limited Acquires 7.61% Stake In Agilus Diagnostics For Rs 429 Crore मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 59,70,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की मैटेरियल […]
Spread the love {“_id”:”67594063159fc58c170bf0d6″,”slug”:”false-claims-about-narendra-modi-meeting-with-bangladeshi-prime-minister-mohammad-yunus-2024-12-11″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: नरेन्द्र मोदी का बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मिलने का दावा गलत, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की एक तस्वीर को शेयर की जा रही है। वीडियो में […]
Spread the love 39 मिनट पहले कॉपी लिंक आज 2025 का पहला दिन है। नया साल अपने साथ 25 बड़े बदलाव ला रहा है। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी। 2025 के टॉप 25 बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से… Source link