{“_id”:”67b07ef48c0146f031077378″,”slug”:”old-video-of-new-york-post-female-journalist-mocking-indian-journalist-is-misleading-2025-02-15″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: पुराना है विदेशी महिला पत्रकार द्वारा भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ाने का वायरल वीडियो, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक पत्रकार अंग्रेजी भाषा में कुछ सवाल पूछता हुआ नजर आ रहा है। इसी वीडियो में दिख रहा है कि एक विदेशी महिला पत्रकार पर हंसती हुई नजर आ रही है।
Trending Videos
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी पत्रकारों ने एक भारतीय पत्रकार पर “बेवकूफी भरे” सवाल पूछने के लिए उसका मजाक उड़ाया।
डिंपल (@CyberPunkRoad) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “भले ही आप भाषा सीख लें, फिर भी वे आपके उच्चारण का मज़ाक उड़ाएंगे…अमेरिकी पत्रकारों ने ट्रंप-मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय पत्रकार के अंग्रेजी उच्चारण पर हंसी उड़ाई और उसका मजाक उड़ाया।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Even if you learn the language, they’ll still make fun of your accent…
न्यूज ट्रैक (@newstrackdaily) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “अमेरिकी पत्रकार ट्रम्प-मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के बुद्धिहीन रीढ़विहीन पत्रकारों की मूर्खता पर हंस रहे हैं!” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें लोकमत टाइम्स पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर देखने को मिली, जिसे 2020 में प्रकाशित किया गया था। इस खबर में बताया गया था “मंगलवार को नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अमेरिकी पत्रकार द्वारा एक भारतीय रिपोर्टर को देखकर मुंह बनाने का वीडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिससे ट्विटर पर कई लोग नाराज हो गए हैं।”
आगे हमने इस खबर को कीवर्ड के माध्यम से सर्च किया, यहां हमें इंडिया टुडे पर भी 2020 में ये खबर देखने को मिली। इस खबर में बताया गया था कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 26 फरवरी 2020 को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर एक सम्मेलन में मीडिया को संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान न्यूयॉर्क पोस्ट के एक पत्रकार द्वारा एक भारतीय रिपोर्टर का मजाक उड़ाने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिससे नेटिज़न्स भड़क गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय पत्रकार को ट्रंप की पहली भारत यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है। जब पत्रकार सवाल पूछ रहा था, तो उसके पीछे बैठा NY पोस्ट का पत्रकार उस पर मुंह बनाता हुआ दिखाई दे रहा था।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो 2020 का है जिसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Spread the love {“_id”:”67a9ac8005a021b6b50bbf2c”,”slug”:”claim-of-blackening-the-photos-of-kejriwal-and-atishi-after-the-delhi-results-was-announced-is-misleading-2025-02-10″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: दिल्ली चुनाव के बाद केजरीवाल और आतिशी की तस्वीर पर कालिख पोतने का दावा भ्रामक, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियों में एक महिला बोर्ड पर केजरीवाल और आतिशी की तस्वीर पर […]
Spread the love Hindi News Business Gold Price Today (11 January 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले कॉपी लिंक इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 4 जनवरी को […]
Spread the love आयुष मिश्रा1 घंटे पहले कॉपी लिंक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 880.93 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम थी। सरकारी जानकारी के मुताबिक कुल 372,282 पॉलिसीधारकों ने अपने मैच्योरिटी बेनिफिट को क्लेम नहीं किया है। यानी पॉलिसी मैच्योर होने के 3 साल बाद भी […]