Fact Check: फर्जी है महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा का रेड ड्रेस में डांस करने हुए वीडियो, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: फर्जी है महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा का रेड ड्रेस में डांस करने हुए वीडियो, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


video of Monalisa dancing in a red dress is fake mahakumbh

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें महाकुंभ में अपनी आंखों के कारण चर्चा में आईं मोनालिसा नाम की युवति नाचती हुई नजर आ रही हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि “वायरल गर्ल्स मोनालिसा की धमाकेदार एंट्री” कैमरा और फिल्टर से मोनालिसा का ये वीडियो शेयर बनाया गया है”

पवन (@ipawanmina) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “वायरल गर्ल्स मोनालिसा की धमाकेदार एंट्री! ये होता हैं कैमरा और फिल्टर का कमाल।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

मिहिर ताट्रान (@MihirTatran) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “कैमरा और फिल्टर का कमाल या मोनालिसा के डांस का धमाल! लगता हैं समुद्र मंथन के समय तो नहीं लेकिन महाकुंभ में इसका भी प्रादुर्भाव हुआ हैं।”  (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

राजवीर गोथ्वाल (@RAJVEERGOTHWAL) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “वायरल गर्ल्स मोनालिसा की धमाकेदार एंट्री, ये होता है कैमरा और फिल्टर का कमाल।”  (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें वीडियो पर ‘NI8.OUT9‘ नाम से एक इंस्टाग्राम वॉटरमार्क मिला। हमने इंस्टाग्राम पर इस अकाउंट को ढूंढने की कोशिश की। हमें इंस्टाग्राम पर यह अकाउंट मिला जिसमें मोनालिसा का वायरल वीडियो मौजूद था। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हमें एक डिस्क्लेमर देखने को मिला। जिसमें लिखा गया था “यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से फेस स्वैप तकनीक का उपयोग करके बनाया गया था। यहां दिखाए गए अभिनेताओं की छवियां डिजिटल रूप से बदली गई हैं और चित्रित व्यक्तियों की वास्तविक उपस्थिति या राय को नहीं दर्शाती हैं। धोखा देने या गुमराह करने का कोई इरादा नहीं है; सभी सामग्री केवल मनोरंजन और रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए है। दर्शकों को विवेक की सलाह दी जाती है।”

आगे हमने इस वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया यहां हमें तनु रावत नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। यहां हमें वायरल हो रहे डांस का असली वीडियो देखने को मिला। तनु रावत एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है जो इस तरह के डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। इस वीडियो में को तनु रावत ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 11 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि तनु रावत के असली चेहरे को मोनालिसा के चेहरे से बदल दिया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *