सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक बच्चे को चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है दावा
वीडियो में बच्चे के साथ मौजूद शख्स फोन पर बात कर रहा है। फोन पर बात करते हुए व्यक्ति अपने बच्चे का हाथ छोड़ देता है। बच्चा चोरी करने आए दो लोग में एक युवक बच्चे को उठाकर वहां से चला जाता है। दावा किया जा रहा है कि दिनदहाड़े राजीव चौक पर बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
शैलेंद्र मिश्रा नाम के एक यूट्यूब चैनल से वीडियो को शेयर करके लिखा गया कि “दोनों लड़कों ने मिलकर बच्चे को चुरा लिया सच बच्चों के साथ यात्रा में मदद करने में सावधानी बरतें” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
संजीव चौधरी नाम के यूट्यूब चैनल से वीडियो को शेयर करके लिखा गया “वायरल वीडियो अब सेफ नहीं दिल्ली मेट्रो”(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इसी तरह के कई और दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं।
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें official_rajthakur__ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो देखने को मिला। इस अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करके लिखा गया था “दिल्ली मेट्रो राजीव चौक की घटना”। अकाउंट पर पूरा वीडियो फेसबुक पर इसी नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर भी होने की बात कही गई थी। साथ ही बताया गया था कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, वास्तविक नहीं है, सारी सामग्री सिर्फ मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से है, न कि अभद्र भाषा के लिए।
A post shared by Raj Thakur 💫 🌟 (@official_rajthakur__)
इस अकाउंट पर इसी तरह के कई और वीडियो को भी शेयर किया गया था। राज ठाकुर एक वीडियो क्रिएटर हैं जो इस तरह के वीडियो मनोरंजन के लिए बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर करते हैं। राज ठाकुर नाम से बने यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे भ्रामक तरीके से बच्चा चोरी का घटना बताया जा रहा है।