{“_id”:”678e1c4fb48fc2a8380b0fe2″,”slug”:”94-indian-soldiers-were-injured-in-clashes-between-farmers-bangladesh-border-is-misleading-2025-01-20″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: बांग्लादेशी सीमा पर किसानों की झड़प में 94 भारतीय सैनिकों के घायल होने का दावा भ्रामक, जानें सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया में एक दावा शेयर किया जा रहा है इस इसमें बांग्लादेश और भारत के सैनिकों में झड़प को लेकर एक दावा किया जा रहा है।
Trending Videos
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर कई एक्स यूजर बांग्लादेश और भारत के झंडे की तस्वीर को शेयर करके लिख रहे है कि बांग्लादेशी सेना के साथ आज सीमा पर झड़प होने के बाद 94 भारतीय सैनिक अस्पताल में भर्ती हो गए। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट 18 जनवरी को किया गया था।
अल्फा इंटेल (@Alpha_Intel24) ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा “अभी-अभी खबर आई है कि बांग्लादेशी सेना के साथ आज सीमा पर हुई झड़प के बाद 94 भारतीय सैनिक अस्पताल में भर्ती हैं।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सबकॉन्टिनेंट आई (@subcontinenteye) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “बांग्लादेशी सेना के साथ आज सीमा पर हुई झड़प के बाद 94 भारतीय सैनिक अस्पताल में भर्ती हैं।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस दावे से जुड़े कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया। यहां हमें एनडीटीवी की एक खबर देखने को मिली। इस खबर को 18 जनवरी को प्रकाशित किया गया था। इस खबर से हमें पता चला कि सुकदेवपुर सीमा चौकी क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दोनों देशों के किसानों के बीच एक कहासुनी झड़प में बदल गई। भारतीय किसानों ने बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया था। इस मामले पर बीएसएफ का एक बयान भी सामने आया। उनकी तरफ से कहा गया कि “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हस्तक्षेप से स्थिति पर जल्दी से नियंत्रण पा लिया गया।”
आगे हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक खबर भी मिली। इस खबर में बताया गया था कि “ शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत और बांग्लादेश के किसानों के बीच झड़प हो गई, जिसके कारण दोनों देशों के सीमा प्रहरियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए स्टन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। दोनों पक्षों की ओर से करीब 1,000 लोग जमा हो गए।”
इन खबरों में किसी भी भारतीय सैनिक के घायल होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है बांग्लादेश बॉर्डर पर झड़प तो हुई लेकिन किसी भी भारतीय सैनिक को चोट लगने की कोई सूचना नहीं मिली।
Spread the love बांग्लादेश की राजधानी ढाका में डॉ. महबूब उर रहमान मुल्ला कॉलेज के बाहर एक युवक को लाठी डंडों से मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। क्या है दावा
यूजर्स इसे शेयर करते हुए सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि ढाका के मुजीबुर रहमान कॉलेज में हिंदू छात्रों […]
Spread the love {“_id”:”678a1b786d1e150fa20e9ed5″,”slug”:”religious-rally-from-ukraine-is-shared-as-los-angeles-2025-01-17″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: यूक्रेन की एक धार्मिक यात्रा को लॉस एंजिलिस का बताकर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में जानें सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में एक रैली देखी जा सकती है। वीडियो को शेयर […]
Spread the love नई दिल्ली8 घंटे पहले कॉपी लिंक 73.6% टेलीकॉम सेक्टर पर सिर्फ 2 कंपनियों का कब्जा। (फाइल फोटो) जियो और एयरटेल ने कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की कीमतों में कटौती की है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक्शन के बाद जियो ने 210 रुपए तक और एयरटेल ने 110 रुपए […]