{“_id”:”67752a572b0ab345d308fdb5″,”slug”:”video-of-dog-attacking-children-in-brazil-shared-as-maharashtra-2025-01-01″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: ब्राजील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे पार्क में खेल रहे है। उसी समय वहां एक कुत्ता आता है और बच्चों पर हमला कर देता है।
Trending Videos
क्या है दावा
आपको बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। अब एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र का है। जहां कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया था।
दिल फिरोज खान नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा कल की घटना कल्याण-खडकपाडा-अरिहंत सोसायटी में। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें इसी घटना का एक और एंगल से वीडियो मिला, इस वीडियो को 14 नवंबर 2024 को ब्राजील के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पेरेंगुमेटोग्रोसो ने एक्स पर अपलोड किया था । वीडियो में पुर्तगाली में कैप्शन लिखा था ” दो पिटबुल के हमले के बाद बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।”
आगे की कीवर्ड सर्च करने पर हमें ब्राज़ीलियाई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिससे पता चला कि 12 नवंबर को, साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र में रुआ रॉबर्टो कैटानो मारिया लेन्सी पर स्थित एक पार्क में दो पिटबुल ने एक 12 वर्षीय लड़की और एक 11 वर्षीय लड़के पर हमला किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट से हमें पता चला कि महाराष्ट्र के कल्याण में 7 दिसंबर 2024 को अर्थव श्रीनिवास नाम के 8 वर्ष के लड़के पर एक आवारा कुत्ते ने हमला किया। लेकिन वायरल हो रहा वीडियो 12 नवंबर का है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Spread the love मुंबई12 घंटे पहले कॉपी लिंक क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 14 फरवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 18 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 21 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू […]
Spread the love मुंबई54 मिनट पहले कॉपी लिंक RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज यानी, 7 फरवरी को ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का ऐलान कर सकते हैं। रेपो रेट पर फैसला लेने के लिए 5 फरवरी से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग चल रही थी। RBI गवर्नर सुबह 10 बजे मीटिंग में लिए […]
Spread the love Hindi News Business Reliance Q3FY25 Revenue Infosys Q3 Earning And Hindenburg Research Finally Closed| Business BRIEF मुंबई22 घंटे पहले कॉपी लिंक कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कल वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ […]