Fact Check: ब्राजील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: ब्राजील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


Video of dog attacking children in Brazil shared as Maharashtra

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे पार्क में खेल रहे है। उसी समय वहां एक कुत्ता आता है और बच्चों पर हमला कर देता है। 

Trending Videos

क्या है दावा 

आपको बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। अब एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र का है। जहां कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया था। 

दिल फिरोज खान नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा कल की घटना कल्याण-खडकपाडा-अरिहंत सोसायटी में। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

लोकार्पण न्युज मराठी नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो शेयर करके लिखा “कल्याण-खड़कपाड़ा अरिहंत सोसायटी कलची घटना” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

पहाड़ी-अंकिता का परिवार (@Pahadwaad) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “कल्याण-खडकपाडा-अरिहंत सोसायटी की घटना।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें इसी घटना का एक और एंगल से वीडियो मिला, इस वीडियो को 14 नवंबर 2024 को ब्राजील के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पेरेंगुमेटोग्रोसो ने एक्स पर अपलोड किया था । वीडियो में पुर्तगाली में कैप्शन लिखा था ” दो पिटबुल के हमले के बाद बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।”

आगे की कीवर्ड सर्च करने पर हमें ब्राज़ीलियाई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिससे पता चला कि 12 नवंबर को, साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र में रुआ रॉबर्टो कैटानो मारिया लेन्सी पर स्थित एक पार्क में दो पिटबुल ने एक 12 वर्षीय लड़की और एक 11 वर्षीय लड़के पर हमला किया। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट से हमें पता चला कि महाराष्ट्र के कल्याण में 7 दिसंबर 2024 को अर्थव श्रीनिवास नाम के 8 वर्ष के लड़के पर एक आवारा कुत्ते ने हमला किया। लेकिन वायरल हो रहा वीडियो 12 नवंबर का है। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *