Fact Check: भारतीय नौसेना की पोत नागरिकों से भरी नाव से टकराने का दावा भ्रामक, जानें पड़ताल में सच
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: भारतीय नौसेना की पोत नागरिकों से भरी नाव से टकराने का दावा भ्रामक, जानें पड़ताल में सच

Spread the love


Indian Navy's missile ship hit a boat full of civilians is misleading

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


18 दिसंबर को महाराष्ट्र में एक दुखद घटना हुई, जहां भारतीय नौसेना की एक बोट एक यात्री नाव से टकरा गई। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि भारतीय नौसेना के एक मिसाइल पोत ने एक यात्री नौका को टक्कर मार दी। 

फरदीन (@FardinAfzal) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “मुंबई के तट पर भारतीय नौसेना के एक मिसाइल पोत ने एक नागरिक नाव को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि नाव पर 80 लोग सवार थे।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

सबकॉन्टिनेंट आई (@subcontinenteye) नाम के एक यूजर ने लिखा “मुंबई के तट पर भारतीय नौसेना के एक मिसाइल पोत ने एक नागरिक नाव को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि नाव पर 80 लोग सवार थे।”  (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट एक तेज गति से आ रही नौसेना की छोटी बोट से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। नाव में चालक दल समेत 100 से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया जिसमें 101 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि तीन जवान समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी। 

खबर को नेवी के एक्स पोस्ट के हवाले से बनाया गया था। जिसमें बताया गया था “आज दोपहर, एक भारतीय नौसेना की नाव मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन की खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा। परिणामस्वरूप, नाव एक यात्री नौका से टकरा गई जो बाद में पलट गई।” 

पड़ताल का नतीजा 

पड़ताल करने पर हमें कहीं भी मिसाइल पोत का जिक्र नहीं मिला। खबर से हमें पता चला कि नेवी की एक छोटी नाव यात्रियों की बोट से टकरा गई। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *