सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई है। वीडियो को यूपी के हाथरस का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सादाबाद में एक नाबालिग से रेप का मामला है। वीडियो एक अस्पताल का है। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है।
ट्रीनी (@TheTreeni) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “भयावह! हाथरस, उत्तर प्रदेश में चांद खान के बेटे अमन खान ने 7 वर्षीय हिंदू बच्ची का अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया, उसे प्रताड़ित किया, उसके शरीर पर घाव किए और जब वह चिल्लाई तो उसके सिर पर चोट मारकर उसे मारने की कोशिश की। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए कहीं और रेफर किया गया है। आक्रोशित हिंदुओं ने उस मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की, जहां वह जाता था। मस्जिद के इमाम को खुद को बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। आरोपी अमन खान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
HORRENDOUS!
Hathras, UP: Aman Khan, son of Chand Khan, abducted a 7-year-old Hindu girl child, r*ped her, tortured her, put cuts on her body, and tried k¡lIing her by bumping her head when she shouted.
The child’s condition is reportedly critical and has been referred elsewhere… pic.twitter.com/dUJINSmRZS
— Treeni (@TheTreeni) March 17, 2025
दीपक ठाकुर नंदवंशी (@DeepakNandvansh) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “जनपद हाथरस के थाना क्षेत्र सादाबाद में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
जनपद हाथरस के थाना क्षेत्र सादाबाद में7वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए @myogiadityanath @yadavakhilesh @SwamiPMaurya @oprajbhar pic.twitter.com/1UoJm4coSd
— Deepak Thakur Nandvanshi (@DeepakNandvansh) March 17, 2025
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें जानकारी मिली कि शनिवार को यूपी का हाथरस में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बेहोशी की हालत में बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया था।
एक्स पर वायरल हो रहे पोस्ट के कमेंट सेक्सन में जाने पर हें हाथरस पुलिस का बयान देखने को मिला। इस बयान में पुलिस ने बताया था कि “उक्त फोटो/वीडियो थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता की नहीं है। भ्रामक तथ्य न फैलाए। अन्य फोटो/वीडियो को लगाकर थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता का बताकर वायरल करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।”
उक्त फोटो/वीडियो थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता की नही है।भ्रामक तथ्य न फैलाए।अन्य फोटो/वीडियो को लगाकर थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता का बताकर वायरल करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 17, 2025
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है वायरल वीडियो पीड़िता का नहीं है।