Fact Check: भ्रामक वीडियो को हाथरस में नाबालिग के रेप से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच्चाई
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: भ्रामक वीडियो को हाथरस में नाबालिग के रेप से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच्चाई

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई है। वीडियो को यूपी के हाथरस का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सादाबाद में एक नाबालिग से रेप का मामला है। वीडियो एक अस्पताल का है। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है।

ट्रीनी (@TheTreeni) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “भयावह! हाथरस, उत्तर प्रदेश में चांद खान के बेटे अमन खान ने 7 वर्षीय हिंदू बच्ची का अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया, उसे प्रताड़ित किया, उसके शरीर पर घाव किए और जब वह चिल्लाई तो उसके सिर पर चोट मारकर उसे मारने की कोशिश की। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए कहीं और रेफर किया गया है। आक्रोशित हिंदुओं ने उस मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की, जहां वह जाता था। मस्जिद के इमाम को खुद को बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। आरोपी अमन खान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

दीपक ठाकुर नंदवंशी (@DeepakNandvansh) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “जनपद हाथरस के थाना क्षेत्र सादाबाद में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ  परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें जानकारी मिली कि शनिवार को यूपी का हाथरस में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बेहोशी की हालत में बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया था। 

एक्स पर वायरल हो रहे पोस्ट के कमेंट सेक्सन में जाने पर हें हाथरस पुलिस का बयान देखने को मिला। इस बयान में पुलिस ने बताया था कि “उक्त फोटो/वीडियो थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता की नहीं है। भ्रामक तथ्य न फैलाए। अन्य फोटो/वीडियो को लगाकर थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना की पीड़िता का बताकर वायरल करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।” 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है वायरल वीडियो पीड़िता का नहीं है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *