Fact Check: मालिक की लापरवाही से ट्रेन के नीचे गिरने से कुत्ते की मौत का दावा गलत, जानें वीडियो का सच
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: मालिक की लापरवाही से ट्रेन के नीचे गिरने से कुत्ते की मौत का दावा गलत, जानें वीडियो का सच

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। वह अपने साथ एक कुत्ते को भी चलती ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कुत्ता ट्रेन में नहीं चढ़ पाता और ट्रेन के नीचे गिर जाता है। 

Trending Videos

क्या है दावा

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि  ट्रेन के नीचे आने से कुत्ते की मौत हो गई है। साथ ही कुत्ते के मालिक को भी लापरवाह कहा जा रहा है। 

विदित शर्मा (@TheViditsharma) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “इस लापरवाह कुत्ते के मालिक को देखिए जो एक लैब्राडोर को चलती ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रहा है! बेचारा कुत्ता पटरियों पर गिर गया और संभवतः घायल हो गया/मर गया। यह सरासर मूर्खता है – इस व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए! वह ट्रेन के रुकने का इंतज़ार क्यों नहीं कर सकता था? (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

LXX (@ExcclesiaLatin) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “एक और लापरवाह भारतीय, उसकी देखभाल में एक और मृत मासूम प्राणी। इस बार एक कुत्ते की हत्या। क्या आप चाहते हैं कि कुत्ते की जगह वह ट्रेन के नीचे गिर गया होता? (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

जितेन्द्र प्रताप सिंह (@jpsin1) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “कुत्ते को लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने और इस तरह से कुत्ता ट्रेन के नीचे आकर मर गया। यह तो कुत्ते मलिक की सीधे-सीधे लापरवाही है इसके ऊपर केस चलना चाहिए।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए वीडियो के बारे में जानकारी लेने के लिए, कीवर्ड के माध्यम से मीडिया रिपोर्ट को खोजने की कोशिश की। यहां हमें दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर देखने को मिली। इस खबर में झांसी डिवीजन के पीआरओ मनोज कुमार सिंह के मुताबिक बताया गया कि “कुत्ता इस घटना में बच गया है और अपने मालिक के साथ सुरक्षित है। सिंह ने कहा कि परिवार ट्रेन के 1AC कूपे में यात्रा कर रहा था और वह व्यक्ति कुत्ते के साथ झांसी स्टेशन पर उतर गया था। यह दुर्घटना तब हुई जब व्यक्ति प्लेटफार्म से ट्रेन को चलते देख घबरा गया और कुत्ते के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा।”

एनडीटीवी पर भी हमें इस वीडियो को लेकर खबर देखने को मिली। खबर में बताया गया था कि “ रिपोर्टों ने पुष्टि की कि कुत्ता ट्रेन के नीचे रेंगकर दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब रहा तथा कुत्ता और उसका मालिक दोनों सुरक्षित रहे।”

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि ट्रेन के नीचे गिरने से कुत्ते की मौत नहीं हुई है बल्कि वह सुरक्षित है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *