सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी कुछ सुरक्षा बलों और गार्ड के साथ कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी चैत्र नवरात्री के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए। इससे पहले भी पिछले साल राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।
मत्स्य टीवी नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इससे पहले भी पिछले साल राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
खबरफास्ट नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा गया “कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इससे पहले भी पिछले साल राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।”(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
A post shared by Khabar Fast (@khabarfast)
Office Of RG नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “राहुल गांधी “माता वैष्णो देवी” के दर पर, और ये पूरी चढाई राहुल जी ने पैदल ही की !” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
वीडियो को के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। इस वीडियो को 10 सितंबर, 2021 को राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। वीडियो के शीर्षक में लिखा गया था “श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन”
आगे हमने कीवर्ड से भी जांच करने की कोशिश की, वहां हमें कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें राहुल गांधी के हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन की बता की गई हो। हमें राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हाल में उनके वैष्णो देवी के दर्शन की कोई तस्वीर नहीं मिली। राहुल गांधी के एक्स अकाउंट पर चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए हमें एक पोस्ट मिला।
इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा था “गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, उगादि, चेराओबा, चेटी चंद और साजिबू मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं! यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियाँ और आनंद लाए और आपके घरों को शांति और समृद्धि से भर दे।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि राहुल गांधी के वैष्णो देवी के दर्शन का वीडियो पुराना है।