Fact Check: वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने का दावा भ्रामक
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने का दावा भ्रामक

Spread the love


बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार को एक व्यक्ति थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। दावा क्या जा रहा है कि संसद में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने वक्फ विधेयक का समर्थन किया था। इस वजह से  व्यक्ति गुस्से में था, जिसके बाद उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थप्पड़ मार दिया। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। यह वीडियो मार्च 2022 का है और इसमें कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति ने पटना के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया था। पुराने वीडियो को हाल ही की घटना से जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

Trending Videos

आपको बता दें कि वक्फ संसोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब कानून बन चुका है। लोकसभा में यह विधेयक 2 अप्रैल देर रात पास हुआ, जिसमें इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 सांसदों ने वोट किया। राज्य सभा में यह बिल गुरुवार 3 अप्रैल की देर रात पास हुआ, जिसमें इसके पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए। शनिवार यानी 5 अप्रैल को राष्ट्रपति ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए जिसके बाद यह कानून बन गया। 

क्या है दावा  

अशोक वैद (@AshokVaid6) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “वक्फ बिल पर समर्थन करने के लिए बिहार के एक युवा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जड़ा थप्पड़। हम इस प्रकार की हिंसा का विरोध करते हैं पर नेताओं को धर्म के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए।”

पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। 

lsrak अंसारीإسراك أنصاري  #philistin (@israk_ansari_) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “वक्फ बिल पर समर्थन करने के लिए बिहार के एक युवक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जड़ा थप्पड़।” 

पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। 

 

 

इसी तरह के और दावों के लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें न्यूज़ 18 की एक खबर मिली जिसमें वायरल हो रहे वीडियो के विजुअल मौजूद थे। इस खबर को 2022 में प्रकाशित किया गया था। खबर के शीर्षक में बताया गया था “नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में कार्यक्रम के दौरान हमला”

 

इस खबर के बारे में और ज्यादा जानने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि वायरल हो रहे वीडियो की घटना 2022 की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था, तभी एक शख्स ने उन पर हमला करने की कोशिश की। एक व्यक्ति अचानक से मुख्यमंत्री को मुक्का मारने के लिए उनके पास पहुंचा। हालांकि, सीएम इससे बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया है। आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 

घटना बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान हुई थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू (32) था। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था।

 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो 2022 का है जिसे हाल की घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *