Fact Check: सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के पुराने वीडियो को पहलगाम हमले से जोड़कर किया जा रहा शेयर
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के पुराने वीडियो को पहलगाम हमले से जोड़कर किया जा रहा शेयर

Spread the love


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई झूठों दावों के साथ फोटो और वीडियो को पाकिस्तान और भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक मैदान में आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं।  वीडियो को शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पुंछ सेक्टर के पास भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया। वीडियो को भारतीय अकाउंट्स से भी इस दावे के साथ शेयर किया जा रहे है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया। अमर उजाला ने अपनी जांच में  इन सभी दावों को गलत पाया है। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो जून 2024 का है, जब भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Trending Videos

 आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकवादियों ने 25 हिंदू पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू वाले की हत्या कर दी थी। इस हमले को 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंधों में खटास चल रही है।  

क्या है दावा 

वीडियो को शेयर करके दो तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक दावा पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पुंछ सेक्टर के पास भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया। वहीं, भारत की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।  

डैन (@stealthychad) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “IAF राफेल लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम ने पुंछ सेक्टर में मार गिराया।” इस पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।   

दूसरा दावा भारत द्वारा पाकिस्तान के लड़कू विमान को गिराने का किया जा रहा है। सुमित (@sumit45678901) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “भारतीय वायुसेना ने कथित तौर पर एक पाकिस्तानी एफ-16 जेट को मार गिराया है, जो एक कड़ा संदेश है। यह घटना एक वास्तविकता की जाँच के रूप में कार्य करती है, जो भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को उजागर करती है।” इस दावे का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

मेरे साथ कहिए; पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो अमिताभ चौधरी नाम के एक एक्स हैंडल पर देखने को मिला। यहां वीडियो को शेयर करके लिखा गया था “भारतीय सेना का 1 Su-30MKI फाइटर जेट निफाड़ तालुका के शिरसगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। 

खबर के बारे में और जानने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क यहां से हमें पता चला कि 4 जून 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हुआ था। इसमें भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान के पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान शिरसगांव गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि घटना 2024 के सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की है। इसे हालिया बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *