Fact Check: सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी की तस्वीर टीपू सुल्तान की बताकर वायरल, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी की तस्वीर टीपू सुल्तान की बताकर वायरल, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


Picture of Sultan Sayyed Hamed bin Thuwaini Al-Busaidi viral as Tipu Sultan

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में शाही वेषभूषा लिए एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आ रहा है। उसने अपने हाथ में तलवार भी पकड़ी हुई है। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति टीपू सुल्तान है। 

आकिब खान नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “टीपू सुल्तान की असली फोटो” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

नोमान अकबर वारैच (@NomanAkbar18) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “मैसूर टाइगर टीपू सुल्तान की 1789 की असली तस्वीर लंदन संग्रहालय में मिली।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

 Islamic _world नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो के शेयर करके लिखा “टीपू सुल्तान की असली तस्वीर टीपू सुल्तान” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

पड़ताल 

इस तस्वीर की जांच करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें स्टॉक फोटो वेबसाइट गेटी इमेज पर ये फोटो मिला। इस फोटो के साथ लिखा हुआ था “तंजानिया के जांजीबार में सुल्तान सैय्यद हमीद बिन थुवेन (शासनकाल 1893-1896)” गेटी इमेज एक विज़ुअल मीडिया कंपनी है। 

इस सुराग के बाद, हमने एक प्रासंगिक कीवर्ड खोज की और विकीडाटा वेबसाइट के साथ-साथ ओमान और ज़ांज़ीबार वर्चुअल म्यूज़ियम की वेबसाइट पर भी यही तस्वीर मिली। इन वेबसाइटों ने भी पुष्टि की कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी है। 

ज़ांज़ीबार के पांचवें सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी का जन्म 1857 में हुआ था और 25 अगस्त 1896 को उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने 5 मार्च 1893 से 25 अगस्त 1896 को अपनी मृत्यु तक ज़ांज़ीबार पर शासन किया

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति टीपू सुल्तान नहीं है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *