{“_id”:”675fe28ae8319cc9ad00009a”,”slug”:”picture-of-sultan-sayyed-hamed-bin-thuwaini-al-busaidi-viral-as-tipu-sultan-2024-12-16″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी की तस्वीर टीपू सुल्तान की बताकर वायरल, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शाही वेषभूषा लिए एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आ रहा है। उसने अपने हाथ में तलवार भी पकड़ी हुई है।
Trending Videos
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति टीपू सुल्तान है।
नोमान अकबर वारैच (@NomanAkbar18) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “मैसूर टाइगर टीपू सुल्तान की 1789 की असली तस्वीर लंदन संग्रहालय में मिली।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
REAL Photo OF Mysore Tiger Tipu Sultan 1789 Found in London Museum.
Islamic _world नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो के शेयर करके लिखा “टीपू सुल्तान की असली तस्वीर टीपू सुल्तान” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस तस्वीर की जांच करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें स्टॉक फोटो वेबसाइट गेटी इमेज पर ये फोटो मिला। इस फोटो के साथ लिखा हुआ था “तंजानिया के जांजीबार में सुल्तान सैय्यद हमीद बिन थुवेन (शासनकाल 1893-1896)” गेटी इमेज एक विज़ुअल मीडिया कंपनी है।
इस सुराग के बाद, हमने एक प्रासंगिक कीवर्ड खोज की और विकीडाटा वेबसाइट के साथ-साथ ओमान और ज़ांज़ीबार वर्चुअल म्यूज़ियम की वेबसाइट पर भी यही तस्वीर मिली। इन वेबसाइटों ने भी पुष्टि की कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी है।
ज़ांज़ीबार के पांचवें सुल्तान सैय्यद हामेद बिन थुवैनी अल-बुसैदी का जन्म 1857 में हुआ था और 25 अगस्त 1896 को उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने 5 मार्च 1893 से 25 अगस्त 1896 को अपनी मृत्यु तक ज़ांज़ीबार पर शासन किया
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति टीपू सुल्तान नहीं है।
Spread the love Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम छात्रा मुस्लिम प्रतिनिधित्व के बारे में सवाल पूछती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये सवाल हाल ही में बनी ट्रंप कैबिनेट के लिए पूछा गया। Source link
Spread the love मुंबई1 घंटे पहले कॉपी लिंक इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। थोक महंगाई के आंकड़ों से लेकर फेडरल रिजर्व का इंटरेस्ट रेट पर फैसला, बैंक ऑफ इंगलैंड और बैंक ऑफ जापान में मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग अमेरिका के GDP के आंकड़े और इस हफ्ते ओपन हो रहे IPO बाजार […]
Spread the love Hindi News Business Gold Price Today (19 December); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News नई दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती से सोने-चांदी के दाम में आज यानी 19 दिसंबर को बड़ी गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, […]