सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दुकान पर एक शख्स बैठा नजर आ रहा है। तभी अचानक से एक दूसरा व्यक्ति दुकान में घुसता और चोरी करने की कोशिश करता है। इसके बाद ही दुकान के अंदर मौजूद एक बच्चा उसे लॉलीपॉप देता है, जिससे चोर अपनी योजना छोड़कर, पैसे लौटा देता है, बच्चे को चूमता है और वहां से चला जाता है। इस वीडियो को असली समझ कर शेयर किया जा रहा है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक दुकान में एक चोर चोरी करने के लिए आता है लेकिन एक बच्चे ने अपनी लॉलीपॉप चोर को दे दी, जिसके बाद से चोर ने वहां से चला जाता है।
स्काईथंडरएक्स (@SkythunderX09) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ चोर हूं पर दिल मेरा भी किसी पे आ गया, जिस पल उसको देखा, सारी दुनिया भूल गया। दिल चुराने चला था, मेरा दिल ही चोरी हो गया।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें Kamran Team Official नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 16 नवंबर 2025 को साझा की गई है। इसके साथ ही लिखा है यह वीडियो एक नाटकीय वीडियो है और इसमें दिखाई दे रहे लोग असल में नाटक के पात्र (अभिनेता) हैं, और इस वीडियो में दिखाए गए हथियार नकली हैं। इस वीडियो का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। यह वीडियो किसी व्यक्ति या संस्था का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है।
इसके साथ ही हमें इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो जैसे अन्य वीडियो देखने को मिला। आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं।
आगे की पड़ताल में हमें Kamran Team की फेसबुक अकाउंंट मिली। इस पोस्ट के साथ ही लिखा है कि यह वीडियो एक नाटकीय वीडियो है और इसमें दिखाई देने वाले लोग असल में नाटक के पात्र (अभिनेता) हैं, और इस वीडियो में दिखाए गए हथियार नकली हैं।इस वीडियो का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नहीं है। यह वीडियो किसी व्यक्ति या संस्था का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है। धन्यवाद
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को स्क्रिप्टेड पाया है।








