सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। दोनों तस्वीर में गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है दावा
इस फोटो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की है। 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या साथ में नजर आए।
देवेन्द्र कुमार नाम के एक फेसबुक अकाउंट से लिखा गया “फाइनल मैच के बाद हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
बी.के.चौधरी (@BKlivenews24045) नाम के एक एक्स यूजर ने फोटो को शेयर करे लिखा “दो शब्द” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Do shbdh pic.twitter.com/L1giAtqNTO
— B.K choudhary (@BKlivenews24045) March 9, 2025
JANE MAN नाम के एक फेसबुक अकाउंट से लिखा गया “भारत चैंपियन ट्रॉफी जीत गया
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें कई यूजर के इस तरह के दावे देखने को मिले। जिसे आप यहां, यहां देख सकते हैं।
यहां कई यूजर्स इस फोटो को सेमीफाइनल मैच के दिन का तो कई यूजर्स फाइनल वाले दिन के मैच का बता रहे हैं। यहां से हमें इस फोटो पर संदेह होने लगा। इसके बाद हमने अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे खोजने की कोशिश की। यहां हमें इस तरह की दोनो की साथ में कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली।
फोटो में कुछ चीजें ऐसी दिखी जिसे देखकर इस फोटो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। जैसे दोनों की स्माइल थोड़ी अलग लग रही थी। साथ ही फोटो का रेज्यूलेशन जरूरत से ज्यादा बढ़ा हुआ था। बैकग्राउंड में स्टेडियम नकली प्रतीत हो रहा था।
इसके बाद हमने हाइव टूल की मदद ली, जो कि एआई से बनाई गई तस्वीर का पता लगाने का काम करता है। हमने इस टूल का इस्तेमाल करके फोटो का सच्चाई का पता लगाने का प्रयास किया। इस टूल में फोटो की जांच करने पर हमने पाया की फोटो 95.69% एआई से बनाई गई है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि फोटो का एआई से बनाया गया है। इसका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से कोई संबंध नहीं है।