{“_id”:”677cb5af90f986d39e0c49f1″,”slug”:”video-of-a-hindu-brother-and-sister-getting-married-is-scripted-2025-01-07″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: हिंदू भाई-बहन की आपस में शादी करने का वीडियो स्क्रिप्टेड, पड़ताल में जानें सच्चाई”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक लड़की का अपने भाई से शादी करने और गर्भवती होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स इसे वास्तविक घटना बताकर शेयर कर रहे हैं।
Trending Videos
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को कन्हैया सिंह नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है। इस वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी शामिल है, जिसमें लिखा गया है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
क्या है दावा
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दोनों भाई बहन थे ? अब शादी कर ली और पति-पत्नी हो गये। वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं। ऐसे लोगों के बारे में आपकी क्या राय है।’
बूम ने दावे की पड़ताल करते हुए पाया कि वायरल वीडियो में एक डिस्क्लेमर दिया गया है। इसमें किसी कन्हैया सिंह का नाम लिखा है और इसके साथ ही इसमें यह भी लिखा गया है कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
वीडियो में दिखाई देने वाले इस डिस्क्लेमर को नीचे देखा जा सकता है।
इसी से संकेत लेते हुए सोशल मीडिया पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर बूम को फेसबुक पर इस वीडियो क्रिएटर की प्रोफाइल मिली। वीडियो क्रिएटर कन्हैया ने अपने फेसबुक पेज पर 1 जनवरी 2024 को इस वीडियो के एक फुल वर्जन को शेयर किया था।
कन्हैया कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट के इंट्रो में खुद को प्रैंक वीडियो बनाने वाला क्रिएटर बताया है।
कन्हैया सिंह के फेसबुक पेज पर ऐसे कई और स्क्रिप्टेड वीडियो (यहां और यहां) देखे जा सकते हैं।
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)
Spread the love मुंबई18 घंटे पहले कॉपी लिंक इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO के […]
Spread the love Hindi News Business Government May Discontinue Sovereign Gold Bond Scheme, No New Allocation Likely For SGB Scheme In The Budget 2025 नई दिल्ली33 मिनट पहले कॉपी लिंक सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को बंद कर सकती है। 1 फरवरी को पेश होने जा रहे बजट में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर फैसला […]
Spread the love Hindi News Business Gold Price Today (22 February 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News नई दिल्ली2 मिनट पहले कॉपी लिंक इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 14 फरवरी को 10 […]