सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘ये लोग हम पर अपने खुले हमले बढ़ाने जा रहे हैं’।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के लोगों को चेतावनी दी है कि भारत में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होने की प्रबल संभावना है। इस पोस्ट के साथ, वे पीएम मोदी की एक छोटी सी क्लिप साझा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि कुछ लोग सनातन को खत्म करने और देश को 1000 साल की गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
विनोद साहू नाम के एक फेसबुक अकाउंट से लिखा गया “प्रधानमंत्री जी की अत्यंत गंभीर चेतावनी देशव्यापी दंगों रक्तपात की प्रबल संभावना विकट भयंकर संकट के संकेत विडियो त्वरित वायरल कीजिए शीघ्रातिशीघ्र मोहल्ले कालोनियों में बैठक आयोजित किजिये।अत्यधिक सतर्कता परमावश्यक। सभी हिन्दू ग्रुप में भेजे
अगर इसे मजाक में लिया तो कल के दिन आपके और आपके परिवार या आपके रिश्तेदारों के साथ कुछ भी मतलब कुछ भी हो सकता है अतः हिंदुओं के ग्रुप के साथ संगठित होकर रहें। आप मेरी बात को मजाक में ले सकते हैं लेकिन अगर देश के प्रधानमंत्री जी किसी बात को बहुत गंभीरता से बोल रहे है तो समझ जाए खतरा बहुत बड़ा है । क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष रूप से कम बोलते हैं और अगर कुछ बोल रहे हैं तो सतर्क हो जाए । अगर इस संदेश को मस्ती में ले लिया तो आपका परिवार मस्ती में निकल लेगा और शायद कोई आपको बचाने वाला ना मिले। अपने क्षेत्र राज्य गांव या कस्बे में आर एस एस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के साथ संपर्क में तुरंत आए। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पायल गुंड पाटिल नाम के एक फेसबुक यूजर ने भी इसी तरह के दावों के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया है। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स का गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया और वायरल वीडियो का एक लंबा वर्शन हमें यहां मिला। इसे भारतीय संसद के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘संसद टीवी‘ ने 14 सितंबर 2023 को ‘मध्य प्रदेश के बीना में विकास कार्यों के समारोह में पीएम मोदी के संबोधन’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। इसी कार्यक्रम को 14 सितंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य इस वीडियो में टाइमस्टैम्प 24:31 से शुरू होते हैं और टाइमस्टैम्प 25:31 पर खत्म होते हैं। उनके भाषण को देखने के बाद, हमें समझ में आया कि उन्होंने ये बयान विपक्षी गठबंधन के बारे में दिया गया था। आप उन्हें 22:24 मिनट पर विपक्षी गठबंधन के बारे में बोलते हुए देख सकते हैं।
इस वीडियो को पूरा देखने और भाषण को सुनने के बाद हमें 24:31 टाइमस्टैम्प से वायरल हो रहे वीडियो की शुरूआत होते हुए दिखी। उनके भाषण को देखने के बाद, हमें समझ में आया कि उन्होंने ये बयान विपक्षी गठबंधन के बारे में दिया था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।