Farrukhabad: महाकुंभ में गई पत्नी से नहीं हुआ संपर्क, पति की हार्ट अटैक से माैत
होम

Farrukhabad: महाकुंभ में गई पत्नी से नहीं हुआ संपर्क, पति की हार्ट अटैक से माैत

Spread the love


Husband dies of heart attack, could not contact his wife who had gone to MahaKumbh

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


भाई के साथ कुंभ मेले में गईं पत्नी से हादसे के बाद संपर्क न होने से चिंतित पति की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शाम तीन बजे अस्पताल से शव घर पहुंचा, तब भतीजे ने फोन पर संपर्क साधा। पता चला कि वह कन्नौज पहुंच गई हैं। घर में चीख-पुकार मच गई।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी विनोद कुमार अग्निहोत्री (60) की पत्नी पप्पी देवी अपने भाई एटा के अलीगंज थाने के तिसौली गांव निवासी राममोहन के साथ 28 जनवरी को प्रयागराज कुंभ नहाने गई थीं। 29 जनवरी को हादसा होने के बाद पत्नी और साले से विनोद का फोन पर संपर्क नहीं हो सका। इसको लेकर वह रात भर परेशान रहे। सुबह कई बार फोन मिलाया, मगर संपर्क नहीं हुआ। दोपहर करीब 12 बजे उन्होेंने सीने में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद परिजन उन्हें जिला मुख्यालय निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

भतीजे रानू अग्निहोत्री ने फोन किया, तो पप्पी से बात हो गई। उन्होंने बताया कि वह कन्नौज पहुंचने वाली हैं। देर शाम घर पहुंचने पर बेहाल हो गईं। विनोद पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। बड़े भाई रामप्रकाश, प्रमोद और छोटे अनिल व सुनील हैं। दो पुत्र अमित और आलोक प्राइवेट नौकरी करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *