मृतक की फाइल फोटो और पोस्टमॉर्टम हाउस में खड़े परिजन
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फतेहपुर जिले में चोरी के शक में ई-रिक्शा चालक की बृहस्पतिवार भोर पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी मेकर के दुकानदार समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दुकान के गार्ड को हिरासत में लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली निवासी घनश्याम सिंह (38) ई-रिक्शा चालक था। चालक के भाई रिंकू सिंह ने बताया कि घनश्याम अविवाहित थे। वह मां सत्यवती के साथ रहते थे। मां के मोबाइल पर रात करीब तीन बजे किसी ने भाड़े के लिए फोन किया। फोन के बाद घनश्याम घर से ई-रिक्शा लेकर निकले थे।