भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आईआईटी रुड़की ने फाइनल आंसर की के साथ-साथ मास्टर क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स फाइनल आंसर की और मास्टर क्वेश्चन पेपर को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
27 फरवरी को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की
बता दें कि गेट 2025 परीक्षा 1 से 16 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार फाइनल आंसर की के जरिए अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर सकते हैं और अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं। बता दें कि IIT रुड़की ने 27 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उस पर उम्मीदवारों ने 1 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई थी उन आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की गई है।
फाइनल आंसर की और मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कैसे करें?
गेट 2025 की फाइनल आंसर की और मास्टर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले GATE 2025 पोर्टल gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। नीचे GATE 2025 MASTER QUESTION PAPERS AND ANSWER KEYS लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब सभी 30 टेस्ट पेपर्स की एक सूची दिखाई देगी। आपने जिस विषय के लिए उपस्थित हुए थे उसे चुनें और उसके दाएं तरफ उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
आंसर की ओपन हो जाएगी और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि आईआईटी रुड़की ने 19 मार्च को गेट 2025 परीक्षा का परिणाम जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद 30 मार्च को इसका स्कोरकार्ड जारी किया गया। स्कोरकार्ड के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करें।