ghaziabad news cousins love marriage left house family pressure suicide death note allegations on relatives
खेलकूद क्रिकेट

ghaziabad news cousins love marriage left house family pressure suicide death note allegations on relatives

Spread the love


Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कपल ने अपने अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जांन दे दी। दोनों ही मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। ये दोनों चचेरे भाई बहन थे और दोनों ने परिवारवालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया था और भागकर गोजियाबाद आकर एक किराए के घर में रहने लगे थे। उन्हें परिजनों से लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं।

यह मामला गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारी योगेंद्र मलिक ने कहा कि दंपत्ति को डर था कि उनके परिजन उनकी इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगे और इसी डर के चलते उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

17 फरवरी को की थी कोर्ट में शादी

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, सुसाइड करने वाले पति पत्नी चचेरे भाई-बहन थे, जिन्होंने घर से भागकर 17 फरवरी को गाजियाबाद के एक कोर्ट में शादी की थी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में कहा गया कि लड़की के परिजन इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिसके चलते दंपत्ति ने उनसे ही जान का खतरा बताया था।

संभल के सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा

कविनगर के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि थाने की पुलिस को मंगलवार को शाम चार बजे शास्त्री नगर के महिंद्रा इन्क्लेव में दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने उन्हें निकालने के लिए दरवाजा तोड़ा और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट की जारी है जांच

एसीपी ने बताया कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर पुलिस ने पुष्टि की कि चचेरे भाई 18 फरवरी से महिंद्रा एन्क्लेव में रह रहे थे। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही मृतक मूल रूप से फर्रुखाबाद के अल्लापुर गांव के रहने वाले थे। मंगलवार दोपहर को जब मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था।

पड़ोसी की शिकायत करने पुलिस के पास गई थी गर्भवती महिला, कांस्टेबल ने मुंह में कपड़ा ठूस किया गंदा काम

All-India suicide helplines
Infogram





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *