Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की
राजनीती देश

Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की

Spread the love


Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की

Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की


नई दिल्ली:

Google Layoff: गूगल में बड़े पैमाने पर छटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) सहित वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) पदों पर 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी. टेक कंपनी ने अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया है. गूगल यह छटनी एआई से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कर रही है.

गूगल के प्रवक्ता के हवाले से 10 प्रतिशत में से कुछ नौकरियों को इन्डविजूअल कन्ट्रिब्यटर भूमिकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं कुछ रोल्स को समाप्त कर दिया गया है. 

सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी संरचना को सरल बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बदलाव किए हैं. पिछले दो सालों में गूगल ने दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी बदलाव के तहत गूगल मैनेजर, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट पदों में कटौती करेगा. इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा था कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक कुशल बने. इसके बाद गूगल में जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती की गई थी. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *