Gurugram Saif Ali Khan Attack Pataudi House Security increased | गुरुग्राम में पटौदी हाउस की बढ़ाई सुरक्षा: मुंबई में सैफ अली खान पर हमला, बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध – Sohna News
मनोरंजन

Gurugram Saif Ali Khan Attack Pataudi House Security increased | गुरुग्राम में पटौदी हाउस की बढ़ाई सुरक्षा: मुंबई में सैफ अली खान पर हमला, बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध – Sohna News

Spread the love


गुरुग्राम के पटौदी में स्थित सैफ अली खान का घर

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकुओं से हुए हमले के बाद गुरुग्राम स्थित सैफ अली खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यहां स्थित पटौदी हाउस में भीतरी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

.

बता दें कि, देर रात करीब दो बजे मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से 6 बार वार किया। इस घटना के बाद उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

लोगों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध

इस घटना के मद्देनजर हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित पटौदी पैलेस की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी पैलेस में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस आते रहते हैं और कुछ समय पहले ही वे यहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे। पटौदी के स्थानीय लोगों का सैफ अली खान से विशेष लगाव है। इस हमले की खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैलेस के आस-पास विशेष निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *