Happy Chaitra Navratri 2025 Wishes in Hindi: चैत्र नवरात्रि का त्योहार इस बार 30 मार्च यानी कल से शुरू हो रहा है। मां दुर्गा की आराधना के इस महापर्व की शुरुआत हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और इसका समापन नवमी तिथि को होता है। देशभर में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार पर भक्त मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करते हैं।
माता के 9 रूपों की होती है पूजा
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हर दिन मां के अलग स्वरूप की पूजा का खास महत्व भी होता है। कई लोग इस दौरान अलग-अलग मंदिरों में जाकर माता का दर्शन भी करते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे को कुछ खास संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं। ऐसे में आप भी इस मौके पर अपने खास लोगों को यहां से चुनकर कुछ बेहतरीन मैसेज से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बोल सकते हैं।

शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदम्बे मां।।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सज रहा है मां का दरबार,
सुनाई दे रही जयकार,
नवरात्रि का ये पावन पर्व,
मां दुर्गा करें सबका उद्धार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
नवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी स्टेटस

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!