happy holi wishes 2025 images quotes whats app Instagram status shayari messages photos pics greetings in hindi
ब्रेकिंग न्यूज़

happy holi wishes 2025 images quotes whats app Instagram status shayari messages photos pics greetings in hindi

Spread the love


Happy Holi Wishes 2025 Images, Quotes, Status, Shayari, Greetings: रंगों का त्योहार होली इस बार 14 मार्च को मनाया जाएगा। इसकी रौनक इन दिनों घरों से लेकर बाजार तक देखते ही बन रही है। इस दिन सभी लोग पुराने मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यह खास दिन न केवल हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है बल्कि रंगों में सराबोर होकर जीवन को रंगीन बनाने का भी हमें मौका देता है।

होली पर कोई अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को घर बुलाता है तो कोई उनके घर जाकर उन्हें रंग लगाता है। लेकिन कई बार दूरी ज्यादा होने पर लोग होली पर एक-दूसरे से नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में उन्हें शुभकामना संदेश भेजकर हम होली की बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। ये इतने यूनिक और खास हैं जिन्हें देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

फाइल फोटो।

होली के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में नई उमंग और प्रसन्नता का संदेश हो।
रंगों का यह त्योहार आपके जीवन को सजाए और आपकी खुशियों को दोगुना करे।
Happy Holi 2025

फाइल फोटो।

ऐसे मनाना होली का त्योहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार।
ये है मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

फाइल फोटो।

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक हैप्पी होली।
होली की शुभकामनाएं!

फाइल फोटो।

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,झूम रहा है सारा संसार।
खुशियों की आई है बहार अपार,होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Holi 2025

हर रंग में आपके जीवन का हर सपना साकार हो और हर मुश्किल आसान हो।
होली के इस अद्भुत दिन पर आपकी जिंदगी में खुशियों की बारिश हो।
होली की शुभकामनाएं !

फाइल फोटो।

मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार।
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार।
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
Happy Holi 2025

होली के लिए यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। ये इतने यूनिक और खास हैं जिन्हें देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
फोटो-जनसत्ता।

रंगों की इस खूबसूरत दुनिया में आपका जीवन सदा रंगीन और खुशहाली से भरा रहे।
होली के इस खास मौके पर आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां मिलें।
होली की शुभकामनाएं !

जीवन को रंगों की तरह ही खूबसूरत दिखने वाला बनाने का प्रयास करें।
जिसके लिए आपका खुश रहना अनिवार्य है।
आपको होली की शुभकामनाएं!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *