Hardoi: बाइक सवार चार बरातियों को वाहन ने मारी टक्कर, चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत
होम

Hardoi: बाइक सवार चार बरातियों को वाहन ने मारी टक्कर, चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत

Spread the love


Hardoi: Vehicle hits four baraatis riding a bike, three including cousins died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


कटरा बिल्हौर मार्ग पर सांडी थानाक्षेत्र के मानीमऊ के पास बाइक सवार चार बरातियों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव निवासी शुभम की बरात सांडी नगर के मंगला देवी मंदिर के पास रहने वाले मनोज सक्सेना के यहां गई थी। शादी में शामिल होने के लिए देर रात ककरा निवासी गोलू कश्यप (22) अपने चचेरे भाई संदीप कश्यप (24) और गांव के ही राम खिलावन सक्सेना (25) के साथ बाइक से जा रहे थे। गांव के ही एक व्यक्ति को भी बरात जाना था। रास्ते में मिलने पर इन लोगों ने उसे भी बैठा लिया।

Trending Videos

बिल्हौर कटरा मार्ग पर मानीमऊ के पास करीब 9.20 बजे किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गोलू, संदीप और राम खिलावन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सांडी सीएचसी पहुंचाया। घायल को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी यह नहीं स्पष्ट है कि किस वाहन ने टक्कर मारी है। जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *