{“_id”:”67645adfea8cc31f4808a65a”,”slug”:”young-man-beaten-to-death-for-a-piece-of-land-of-just-64-square-feet-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi : महज 64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुरेंद्र की फाइल फोटो व इसी भूमि को लेकर हुए था विवाद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के लिए चाचा-भतीजा ने युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया। घायल युवक की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
ककरौआ गांव निवासी सुरेंद्र (45) खेती करता था। बृहस्पतिवार की सुबह वह घर पर था। सुरेंद्र का चचेरे भाइयों वीरेंद्र, विनीत व चाचा श्रीराम से महज 64 वर्गफीट जमीन को लेकर विवाद था। बुधवार सुबह आरोपी मौके पर आए और विवादित जमीन पर लगा सुरेंद्र का खूंटा उखाड़ने लगे। वीरेंद्र ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव लेकर वापस घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
दस दिन पहले भी हुआ था विवाद
जमीन पर कब्जे को लेकर दस दिन पहले भी सुरेंद्र और उसके चाचा श्रीराम के बीच विवाद हुआ था। मामला कोतवाली तक पहुंचा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलह करा दी थी। बृहस्पतिवार सुबह फिर से विवाद हुआ और घटना में सुरेंद्र की मौत हो गई।
Spread the love 1 of 7 संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क – फोटो : अमर उजाला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। बृहस्पतिवार को बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन पर 1.19 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। […]
Spread the love {“_id”:”675c38df5a98966c33050313″,”slug”:”court-issued-summon-to-rahul-gandhi-in-a-hate-speech-case-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 10 जनवरी को पेश होने का आदेश, हेट स्पीच देने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} कांग्रेस नेेता राहुल गांधी। – फोटो : एएनआई विस्तार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने […]
Spread the love {“_id”:”675b2f622e0691ce340057c4″,”slug”:”a-report-was-filed-against-the-businessman-for-embezzling-rs-1139-lakh-mathura-news-c-369-1-mt11002-122011-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: जयपुर में फंस गए व्यापारी के 11.93 लाख रुपये, एसएसपी से लगाई गुहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} police – फोटो : अमर उजाला विस्तार मथुरा शहर कोतवाली के रहने वाले व्यापारी के जयपुर के फर्म स्वामी ने 11.93 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। […]