Hardoi: महज 64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट
होम

Hardoi: महज 64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट

Spread the love


Young man beaten to death for a piece of land of just 64 square feet

सुरेंद्र की फाइल फोटो व इसी भूमि को लेकर हुए था विवाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौआ मजरा मलेहरा में जमीन के टुकड़े के लिए चाचा-भतीजा ने युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया। घायल युवक की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चाचा और दो चचेरे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Trending Videos

ककरौआ गांव निवासी सुरेंद्र (45) खेती करता था। बृहस्पतिवार की सुबह वह घर पर था। सुरेंद्र का चचेरे भाइयों वीरेंद्र, विनीत व चाचा श्रीराम से महज 64 वर्गफीट जमीन को लेकर विवाद था। बुधवार सुबह आरोपी मौके पर आए और विवादित जमीन पर लगा सुरेंद्र का खूंटा उखाड़ने लगे। वीरेंद्र ने इसका विरोध किया तो तीनों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव लेकर वापस घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

दस दिन पहले भी हुआ था विवाद

जमीन पर कब्जे को लेकर दस दिन पहले भी सुरेंद्र और उसके चाचा श्रीराम के बीच विवाद हुआ था। मामला कोतवाली तक पहुंचा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलह करा दी थी। बृहस्पतिवार सुबह फिर से विवाद हुआ और घटना में सुरेंद्र की मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *