Hathras: बच्चियों की हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दोनों गिरफ्तार
होम

Hathras: बच्चियों की हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दोनों गिरफ्तार

Spread the love


Accused who murdered girls arrested after encounter

गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के आशीर्वाद धाम कालोनी में 22 जनवरी शिक्षक की पुत्रियों की गला रेतकर हत्या करने वाले तयेरे भाई विकास और उसके साथी लालू पाल को 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 जनवरी की देर रात करीब साढ़े 11 बजे चैकिंग के दौरान पापरी रोड पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है। 

Trending Videos

हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कालोनी में 22 जनवरी रात दिलदहला देने वाली घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया थी। वारदात को शिक्षक के रिश्ते के भतीजे ने अपने दोस्त के साथ अंजाम दिया और शोर-शराबे के बीच दोनों भाग निकले थे। 

आगरा रोड की नवविकसित कालोनी में 22 जनवरी आधी रात साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात की खबर पर भीड़ जमा हो गई। डीआईजी-एसपी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। 

मूल रूप से फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुर कपालिया के छोटेलाल गौतम चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पिछले चार वर्ष से आशीर्वाद धाम कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। घटना के वक्त घर में छोटेलाल, पत्नी वीरांगना के अलावा दो बेटी सृष्टि (12) और विधि (6) भी थीं।

वीरागंना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 जनवरी रात करीब नौ बजे छोटेलाल गौतम के रिश्ते का भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ उनके घर पहुंचा। खाना खाने के बाद विकास व उसका दोस्त छोटेलाल के कमरे में सो गए, जबकि पत्नी बेटियों को लेकर लॉबी में सो गईं।

इसी बीच रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक विकास ने साथी की मदद से पहले दोनों बेटियों का मुंह दबाकर चाकू से गला रेतकर कत्ल किया। इसी बीच मां की नींद टूटी और वह उनसे बचने के लिए भागी तो उसका भी पकड़कर चाकू से गला रेता और फिर छोटेलाल को भी चाकू प्रहार कर घायल कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *