Hathras News: शार्ट सर्किट से मूंगफली के गोदाम में लगी आग, गिरी छत, मुश्किल से आग पर पाया काबू
होम

Hathras News: शार्ट सर्किट से मूंगफली के गोदाम में लगी आग, गिरी छत, मुश्किल से आग पर पाया काबू

Spread the love


Fire broke out in peanut warehouse due to short circuit

मूंगफली के गोदाम में आग लगने के बाद जला पड़ा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट के निकट 2 फरवरी तड़के शार्ट सर्किट से मूंगफली के गोदाम मेंं आग लग गई। इससे करीब 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग से गोदाम के एक हिस्से की छत भी ढह गई। शहर के बीचों-बीच आग लगने से अफरातफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Trending Videos

मधूगढ़ी निवासी प्रेम शंकर की मानिकचंद प्रेमशंकर फर्म का मुरसान गेट के निकट मूंगफली का गोदाम है। इस गोदाम में मूंगफली के अतिरिक्त मुरमरा, चावल आदि खाद्य पदार्थ रखे जाते हैं। र2 फरवरी तड़के करीब 5:30 बजे शार्ट सर्किट होने से इस गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। शहर के बीचोबीच गोदाम में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने शुरू में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आग सूचना मिलते ही गोदाम के मालिक प्रेम शंकर भी मौके पर पहुंच गए। उनके भतीजे अभिषेक का कहना है कि शार्ट सर्किट में गोदाम में आग लगी थी। आग में करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।  

मुरसान गेट के निकट स्थित एक मूंगफली के गोदाम में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की टीम भेज दी गई थी। टीम ने सुनियोजित ढंग से आग पर काबू पा लिया। आग में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। -आरके वाजपेयी, मुख्य अग्रिशमन अधिकारी, हाथरस।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *