Holi 2025: बरसाना की लट्ठमार होली…ड्राईफ्रूट का सेवन कर रहे हुरियारे, लाठियों के वार से बचने के सीख रहे गुर
होम

Holi 2025: बरसाना की लट्ठमार होली…ड्राईफ्रूट का सेवन कर रहे हुरियारे, लाठियों के वार से बचने के सीख रहे गुर

Spread the love


Lathmaar Holi of Barsana Huriyans are consuming dry fruits learning tricks to escape from the attacks of stick

लट्ठमार होली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बरसाना की लठामार होली के लिए नंदगांव के हुरियारे तैयारी में जुट गए हैं। वह इन दिनों लाठियों के वार को सहने के गुर सीख रहे हैं। हुरियारे पौष्टिक आहार के साथ-साथ ड्राईफ्रूट का सेवन कर रहे हैं।

Trending Videos

बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली 8 मार्च को और नंदगांव में 9 मार्च को होगी। ये होली अपने आप में अनूठी है। हुरियारिनें इसमें चमचमाती लाठियां नंदगांव के हुरियारों पर तड़ातड़ बरसती हैं, लेकिन उन लाठियों में नफरत नहीं प्रेम भरा होता है। लाठियां बरसाने वाली हुरियारिन स्वयं को राधारानी की सखी और लाठियां खाने वाले हुरियारे स्वयं को कृष्ण के सखा के भाव में होते हैं। श्रीकृष्ण की अनुराग युक्त इस लीला को आज भी नंदगांव व बरसाना के लोग साकार करते हैं। वसंत पंचमी से ही दोनों गांवों के लोग लठामार होली की तैयारियों में जुट जाते हैं। महाशिवरात्रि के बाद होली के कार्यक्रम आरंभ हो जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *