Holi 2025: बरेली जिले में 2900 जगह होगा होलिका दहन, सुरक्षा चाक चौबंद; जुमे की नमाज के समय में बदलाव
होम

Holi 2025: बरेली जिले में 2900 जगह होगा होलिका दहन, सुरक्षा चाक चौबंद; जुमे की नमाज के समय में बदलाव

Spread the love


होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते बरेली में शहर से लेकर देहात तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शहर की कई मस्जिदों में नमाज का समय बदल दिया गया है। 

Holika Dahan will done at 2900 places in Bareilly district amis tight security

बरेली में शहर लेकर देहात कड़ी सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली जिले में कुल 2900 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसके लिए शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 75 इंस्पेक्टर, 500 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी व महिला आरक्षी की होली पर लगातार तैनाती रहेगी। थानों पर पीस कमेटी के सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है। किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी। 

Trending Videos

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली राम बरात 

होली से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ऐतिहासिक राम बरात निकली तो पूरे शहर में होला का उल्लास छा गया। सुबह करीब 10 बजे बमनपुरी स्थित नृसिंह मंदिर में पूजा-पाठ के बाद राम बरात का विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के स्वरूप 164 साल पुराने लकड़ी के रथ पर सवार हुए। इस रथ को भव्य रूप से सजाया गया। नृसिंह मंदिर से जैसे राम बरात का मुख्य रथ निकला तो शहरवासी बराती बनकर झूम उठे। रंग-गुलाल के साथ पुष्प वर्षा होने लगी। 



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *