Holi celebrations 2025: देश भर में होली की धूम है। इस मौके पर देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित तमाम राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। नौकरी, कामकाज के लिए घरों से दूर रह रहे लोग अपने घर पहुंच गए हैं जिससे वे परिजनों के साथ यह त्योहार मना सकें।
इस बार शुक्रवार को होली है इसलिए होली और जुमा एक साथ होने की वजह से पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं। होली की पूर्व संध्या पर देश भर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने होली के लिए जरूरी खरीदारी की। उन्होंने रंग, पिचकारी, गुजिया, मिठाई सहित तमाम जरूरी चीजें खरीदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने कामना की है कि हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा लेकर आए।
होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण, किस समय लगेगा यह ग्रहण?
25 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
दिल्ली में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए 25 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी राजधानी में तैनाती की गई है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि होली के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी होली को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस ने कई शहरों में फ्लैग मार्च किया है। पुलिस अफसरों ने लोगों से शांति और सौहार्द्र को बनाए रखने की अपील की है।
पिछले दिनों होली और जुमे के एक साथ होने पर तमाम नेताओं की बयानबाजियां सामने आई थी, इसे लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों के अलावा संभल में भी पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। पुलिस अफसरों ने कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
Happy Holi 2025 Hindi Wishes Images LIVE
माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी
इसी तरह होली के मौके पर बिहार में भी पुलिस चुस्त-दुरुस्त है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर वह सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बिहार के सभी शहरों में पुलिस और प्रशासन एक्टिव है और कई जगहों पर अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं।
संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है तो अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर हालात पर बनी हुई है। होली को देखते हुए पुलिस फोर्स के जवानों की 18 मार्च तक छुट्टी रद्द कर दी गई है। उपद्रवी तत्वों पर पुलिस ने विशेष नजर बनाई हुई है। पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और उसने चेताया है कि हुड़दंग करने वाले और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ वह सख्ती से पेश आएगी।
हुड़दंग करने वालों के साथ नरमी न बरतें
उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित दक्षिण के राज्यों में भी पुलिस और प्रशासन का महकमा पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। पुलिस मुख्यालयों की ओर से तमाम जिलों के पुलिस अफसरों को स्पष्ट रूप से सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि हुड़दंग करने वालों के साथ नरमी न बरती जाए और माहौल खराब ना हो।
होलिका दहन से पहले लगाया जाता है सरसों का उबटन, त्वचा के लिए है रामबाण; इस तरह करें तैयार
उत्तराखंड में तमाम अन्य जिलों की तरह उधम सिंह नगर, हरिद्वार के साथ ही देहरादून में भी पुलिस महकमा सक्रिय है। राजस्थान में राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित तमाम शहरों और छोटे कस्बों में भी पुलिस ने कमर कस ली है। सभी जगह पर पुलिस और प्रशासन के जवान और अफसर चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।
तमाम राज्यों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सहयोग देने की अपील की है।
होली के मौके पर आसमान में देखने को मिलेगा ब्लड मून का नजारा, क्लिक कर जानिए क्या है ये, इसे कैसे देखें?