hollywood actress paris hilton shared an emotional post | हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट: बोलीं- घर को जलते हुए देखना काफी दुखद है, ये सिर्फ घर नहीं था यादें थीं
मनोरंजन

hollywood actress paris hilton shared an emotional post | हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट: बोलीं- घर को जलते हुए देखना काफी दुखद है, ये सिर्फ घर नहीं था यादें थीं

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर पेरिस हिल्टन का घर भी आग में जल गया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग काफी ज्यादा फैल गई है। जंगलों में लगी आग पॉश इलाकों तक पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए है। पेरिस हिल्टन ने अपने घर को खुद जलते हुए देखा है और वीडियो बनाकर पोस्ट की है।

घर के जलने की खबर सुनकर सदमें में चली गई थी- पेरिस

पेरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आग में जलते हुए अपने घर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं जो कभी हमारा घर हुआ करती थी, अपने घर को जलता हुआ देखकर मेरा दिल टूट गया है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जब मैंने पहली बार यह खबर देखी, तो मैं सदमे में चली गई थी। अब यहां खड़े होकर अपनी आंखों से यह सब देखकर, ऐसा लग रहा है जैसे मेरा दिल लाखों टुकड़ों में बिखर गया है।

पेरिस हिल्टन ने जले हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

पेरिस हिल्टन ने जले हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

‘ये सिर्फ घर नहीं था, यहां हमने सपने देखे थे’

एक्ट्रेस ने लिखा- यह घर सिर्फ घर नहीं था, यह वो जगह थी जहां हमने सपने देखे थे। इस घर में फीनिक्स ने अपने नन्हे हाथों ने ऐसी चीजें बनाईं थी जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी। इस घर को राख होते देखना बहुत मुश्किल है।

लॉस एंजिल्स स्थित पेरिस हिल्टन का घर

लॉस एंजिल्स स्थित पेरिस हिल्टन का घर

आग के कारण बहुत से लोगों ने सब कुछ खो दिया- पेरिस

पेरिस ने दुख व्यक्त करते हुए कहा- ये सिर्फ मेरी कहानी नहीं है आज लॉस एंजिल्स में जल रहे हर घर की यही कहानी है। बहुत से लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है। यह सिर्फ दीवारें और छतें नहीं हैं, यह वो यादें हैं जिन्होंने उन घरों को घर बनाया। यह तस्वीरें हैं, यादगार चीजें हैं।

एक्ट्रेस ने फैंस को कहा शुक्रिया

एक्ट्रेस ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड, वालंटियर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा परिवार, मेरे बच्चे और मेरे पालतू जानवर सुरक्षित हैं।

एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस को भी शुक्रिया कहा, उन्होंने आगे लिखा- हर उस व्यक्ति का शुक्रिया जिसने इस समय में सपोर्ट किया और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना की। आप लोगों ने ही मुझे याद दिलाया कि इस दुनिया में अभी भी सुंदरता है।

बता दें, पेरिस हिल्टन का आखिरी एल्बम इनफिनिट आइकॉन था। यह एल्बम 6 सितंबर, 2024 को रिलीज हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *