horror movies on holi 2025 long weekend watch manichitrathazhu to andhaghaaram ott netflix prime video hotstar
ब्रेकिंग न्यूज़

horror movies on holi 2025 long weekend watch manichitrathazhu to andhaghaaram ott netflix prime video hotstar

Spread the love


Horror Movies On Holi Long Weekend: 14 मार्च को देश भर में होली का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाना है और इस बार इस त्योहार पर वर्किंग लोगों को लॉन्ग वीकेंड भी मिलने वाला है, ऐसे में उनके लिए इसका मजा दोगुना हो जाएगा। कुछ लोग वीकेंड पर परिवार के साथ घूमने जाएंगे, तो कुछ घर बैठे लंबी छुट्टियों का मजा लेंगे और ओटीटी पर फिल्म-सीरीज देख कर उन्हें एन्जॉय करेंगे। ऐसे में अगर आप भी घर बैठकर अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने वाले हैं, तो चलिए हम आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद 5 बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपका वीकेंड का मजा दोगुना कर देंगी। साथ ही इन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।

अंधघरम (Andhaghaaram)

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंधघरम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। तमिल भाषा में रिलीज हुई ये एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन वी. विघ्नराजन ने किया है। वहीं, इसमें अर्जुन दास, विनोद किशन, पूजा रामचंद्रन और कुमार नटराजन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक अंधे लाइब्रेरियन, एक हताश क्रिकेटर और एक हताश मनोचिकित्सक की स्टोरी दिखाई गई है, जो तीनों ही प्रतिशोध की तलाश में हैं। इसमें क्या होता है ये तो आपको आने के बाद ही पता चलने वाला है, जो आपको हिला कर रख देगा। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

OTT Adda: मलयालम की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखकर हिल जाएगा दिमाग, 1 कत्ल के 15 कातिल, ऐसा क्लाइमैक्स की हॉलीवुड फिल्में भी फेल

भूत (Bhoot)

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर, अजय देवगन, फरदीन खान और रेखा समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म को साल 2003 में रिलीज किया गया था। इसकी कहानी आपको आपकी सीट से उठने नहीं देगी। भूत फिल्म बॉलीवुड की सबसे खतरनाक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे होली के लॉन्ग वीकेंड पर घर बैठे आराम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं। आईएमडीबी पर 6.4 की रेटिंग वाली इस मूवी को प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।

12 ‘o’ Clock

साल 2021 में रिलीज हुई ये एक सस्पेंस थ्रिलर हॉरर मूवी है, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया। इस मूवी में मिथुन चक्रवर्ती, फ्लोरा सैनी, मानव कौल, कृष्णा गौतम और मकरंद देशपांडे ने अभिनय किया। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

मणिचित्राथजू (Manichitrathazhu)

बात जब हॉरर मूवीज की हो और उसमें साउथ फिल्मों का नाम शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है। अब लिस्ट में अगला नाम मलयालम मूवी मणिचित्राथजू का है। ये वहां की खतरनाक मूवीज में से एक है। ‘चंद्रमुखी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी मूवीज इसकी स्टोरी लाइन से इंस्पायर्ड है। इस मूवी में शोभना, मोहनलाल और सुरेश गोपी समेत कई स्टार्स नजर आए। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

महल (Mahal)

मिड लेवल और नई फिल्मों की इस लिस्ट में एक पुरानी मूवीज का नाम भी शामिल है और वो है महल। यह बेहद ही पुरानी फिल्मों में शामिल है, जिसमें अशोक कुमार और मधुबाला नजर आए थे। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें अशोक कुमार के सामने एक अनजान और रहस्यमयी महिला आकर खड़ी हो जाती है, जो खुद को अशोक कुमार की प्रेमिका बताती है। इसके आगे जो होता वह आपको हैरान कर देगी। इस हॉरर मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा सकता है।

OTT Adda: 50 सालों में नहीं बनी पाई इससे भयानक Horror Movie, कई देशों में हुई बैन, लोग थियेटर में हो जाते थे बेहोश, करते थे उल्टियां, बाहर खड़ी रहती थी एंबुलेंस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *