How to Save Electricity Bill in Summer: मौसम हर दिन गर्म होता जा रहा है। ऐसे में गर्मी महसूस होने पर घरों में पंखे, कूलर और एसी चलने शुरू हो गए हैं। गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में अक्सर सभी घरों में बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बिल का बिल भी बढ़ता जाएगा। ऐसे में अगर आप इस बार गर्मियों में ज्यादा का बिल भरने से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से बिजली बिल को कंट्रोल कर पाएंगे। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर शशांक अलशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जिनके जरिए आप बिजली के बिल को कम कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बिजली बिल कंट्रोल करने के टिप्स
गर्मी के दिनों में वॉशिंग मशीन, टीवी, सेटअप बॉक्स जैसी चीजों को हमेशा मेन स्विच से ही बंद करें।
क्योंकि रिमोट या बटन से इन्हें बंद करने पर भी ये बिजली खींच सकते हैं।
AC का टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर रखें। ऐसा करने से बिजली की खपत ज्यादा नहीं होती है।
गर्मी के दिनों में रेफ्रिजरेटर को गर्मी के सभी स्रोतों से दूर रखें। फ्रिज को वहां न रखें जहां सीधी धूप आती हो।
बिलजी बिल कम करने के लिए अपनाएं ये जुगाड़
यदि आप गर्मियों में कोई नया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण को ही चुनें।
दिन के समय कमरे में अंधेरा होने पर लाइट जलाने की बजाए खिड़कियां और दरवाजे खोलकर प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें।