ignou tee june 2025 registration last date 20 April 2025 candidate exam.ignou.ac.in
धर्म आस्था

ignou tee june 2025 registration last date 20 April 2025 candidate exam.ignou.ac.in

Spread the love


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जून में होने वाली टर्म-एंड-परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन एग्जाम में उपस्थित होने वाले हैं वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2025 है। हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है।

कब आयोजित होंगी यह परीक्षा?

बता दें कि इग्नू में ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए जून टर्म एंड एग्जाम 2-11 जून 2025 के बीच होंगे। यह परीक्षा हर बार की तरह पेन एंड पेपर मोड में ही आयोजित होगी। इन एग्जाम के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को IGNOU समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस पोर्टल पर पहली बार जाने वाले कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बिहार बोर्ड के टॉपर्स को इस साल मिलेगी दोगुनी राशि, फर्स्ट पोजिशन को दिए जाएंगे 2 लाख

उम्मीदवारों को बनानी होगी ABC ID

बता दें कि IGNOU TEE जून 2025 सत्र के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) ID बनाना होगा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ABC ID के बिना, ग्रेड और अंक अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या डिजिलॉकर में दिखाई नहीं देंगे, जिससे IGNOU के परिणामों की घोषणा में देरी हो सकती है। TEE फॉर्म भरते समय छात्रों को अपनी ABC ID बनानी होगी।

बता दें कि टीईई जून 2025 के लिए आवेदन पत्र समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल ignou.samarth.edu.in के माध्यम से जमा किया जाएगा। यदि पहले से पंजीकृत हैं, तो छात्र फॉर्म जमा करने के लिए अपने विवरण के साथ लॉग इन कर सकते हैं।

प्रति विषय लगेगा आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं वह ध्यान रखें कि उन्हें इग्नू टीईई जून 2025 के लिए प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा का शुल्क देना होगा। शुल्क प्रति विषय 200 रुपए निर्धारित है। लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन करने पर 1000 रुपए लेट फीस लगेगी। कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग (केवल HDFC या IDBI बैंक के माध्यम से) से करना होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *