एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में शादी का झांसा देकर आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप में घिरे एसीपी मो. मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया है। आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा ने सोमवार को कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। बयानों में छात्रा ने करीब-करीब उन सभी आरोपों को दोहराया जो उसने अपनी एफआईआर और पुलिस को दिए बयान में लगाए थे।
छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद केस की विवेचक व एसआईटी की अध्यक्ष एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने करीब पंद्रह पन्नौं के विस्तार से दिए उन बयानों को देर शाम तक कोर्ट में पढ़ा। अब माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सकती है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे एडीसीपी ट्रैफिक की अगुवाई में बनी एसआईटी भारी सुरक्षा के बीच पीड़ित छात्रा को कचहरी लेकर पहुंची।