indias got latent controversy kumar vishwas target samay raina and ranveer allahbadia remain kalidas granth
टेक्नोलॉजी

indias got latent controversy kumar vishwas target samay raina and ranveer allahbadia remain kalidas granth

Spread the love


Kumar Vishwas On Samay Raina And Ranveer Allahbadia: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, इस शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा लिया था, जो वायरल हो गया। इसके बाद कॉमेडियन समय रैना समेत शो में मौजूद रहे सभी लोग सुर्खियों में आ गए। कई राज्यों में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी हुई। वहीं, सिंगर से लेकर स्टार्स तक ने इसकी निंदा की। अब कवि कुमार विश्वास ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लोगों को समझाने के लिए कालिदास के एक ग्रंथ का भी जिक्र किया है।

कालिदास के अपूर्ण ग्रंथ का किया जिक्र

कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 16 मार्च को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर निशाना साधा है। कुमार ने कहा, “एक शो चला अभी, जिसमें बहुत गंदगी परोसी गई। मेरे पास चैनल वाले आए, मेरे कुछ मित्रों ने कहा आप इस पर टिप्पणी कर दीजिए। मैंने टिप्पणी नहीं की। उनमें से एक बच्चे ने मेरा पॉडकास्ट भी किया था। अच्छा बच्चा लगा, मेरे कार्यक्रम में रो पड़ा। बोला आपको देखकर, मेरा रोने का मन कर रहा है।”

OTT पर मौजूद हैं ये 5 एडल्ट हॉरर फिल्में, परिवार के साथ देख नहीं सकते और अकेले देखने में लगेगा डर, 4 नंबर वाली है बहुत खतरनाक

इसके आगे उन्होंने कहा, “हमारे एक महाकवि हुए हैं कालिदास, कालिदास का एक ही महाकाव्य है जो अपूर्ण है पूरा नहीं हुआ, जिसका नाम है कुमारसंभव। वो उस समय के राजा के पुत्र कुमार के जन्मदिन पर दिया जाना था और कालिदास दिन-रात उसे लिख रहे थे। वो माता पार्वती की भगवान शंकर से विवाह पर आधारित है कि कैसे कुमार पैदा हुए कार्तिकेय। इसका ग्रंथ था।”

कुमार विश्वास ने बताई कहानी

कवि ने आगे कहा कि जो अश्लील कंटेंट बना रहे हैं, जो सुन रहे हैं उनको सुना रहा हूं ध्यान रखना। कालिदास ने लिखा शुरू किया माता का अपर्णा कि कैसे माता ने अपर्णा व्रत किया। कैसे शंकर जी मिले और कैसे दोनों का विवाह हुआ। यहां तक सब ठीक चल रहा था। अब जैसे ही कालिदास ने भगवान शंकर के और माता पार्वती के शयन कक्ष का वर्णन प्रारंभ किया, सुनते हैं कि ऊपर सरस्वती को बुलाकर माता ने पूछा कि ये कौन मूर्ख है, जो माता-पिता के अंतरंग बातों को यहां लिख रहा है।

तब माता सरस्वती ने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा कवि है। माता पार्वती ने कहा कि होगा यह विश्व का बड़ा कवि, लेकिन मैं तुमसे कहती हूं कि आज के बाद यह एक शब्द भी ना लिख पाए। कालिदास पक्षाघात से मर गए, लेकिन उसके बाद एक लाइन नहीं लिख पाए। शब्द ब्रम्ह है ईश्वर है, अगर इसका अपमान करोगे तो चाहे कितने भी बड़े कालिदास हो सरस्वती रूठ जाएंगी। बता दें कि लोगों को भी उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। 

CineGram: माधुरी दीक्षित से रानी मुखर्जी तक, 90s की वो एक्ट्रेस जिन्होंने बाप-बेटे दोनों के साथ किया ऑनस्क्रीन रोमांस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *