IPL Awards List: आईपीएल में मैच के बाद 5 तो टूर्नामेंट पूरा होने पर मिलते हैं 13 अवॉर्ड, ये है पूरी लिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़

IPL Awards List: आईपीएल में मैच के बाद 5 तो टूर्नामेंट पूरा होने पर मिलते हैं 13 अवॉर्ड, ये है पूरी लिस्ट

Spread the love


List of Indian Premier League awards | IPL Awards List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच मैच से होगा। टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। 65 दिन में 74 मैचों के दौरान 10 टीमों के बीच केवल ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं होगी। इस दौरान पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच रेस देखने को मिलेगी।

इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्यूएबल और प्लेयर फेयर प्ले अवॉर्ड के लिए पूरे टूर्नामेंट में रेस देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा छक्के और चौके के लिए भी अवॉर्ड मिलते हैं। आईपीएल में मैच के बाद खिलाड़ियों को 5 अवॉर्ड मिलते हैं। टूर्नामेंट समाप्त होने यानी फाइनल के बाद 13 अवॉर्ड मिलते हैं। आइए जानते हैं ये अवॉर्ड कौन-कौन से हैं:

आईपीएल फाइनल के बाद मिलने वाले अवॉर्ड

चैंपियन (20 करोड़ रुपये)
रनर अप (12.5 करोड़ रुपये)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (10 लाख रुपये)
ऑरेंज कैप (10 लाख रुपये)
पर्पल कैप (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा चौके लगाने का अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
बेस्ट स्ट्राइक रेट अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
कैच ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये)
फेयर प्ले अवॉर्ड (10 लाख रुपये)
पिच और ग्राउंड अवॉर्ड (50 लाख रुपये)

आईपीएल में मैच के बाद मिलने वाले अवॉर्ड

प्लेयर ऑफ द मैच।
फैंटसी प्लेयर ऑफ द मैच।
मोस्ट सिक्स इन द मैच।
मोस्ट फोर्स इन द मैच।
मोस्ट डॉट बॉल्स इन द मैच।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *