Jaipur Bhoot Bangla Movie Shooting Photos; Akshay Kumar | Tabu | जयपुर में अक्षय कुमार वैन पर चढ़कर बैठे: धूप सेकते हुए चाय भी पी; तब्बू ने डांस किया, भूत बंगला के सीन शूट हुए – Jaipur News
मनोरंजन

Jaipur Bhoot Bangla Movie Shooting Photos; Akshay Kumar | Tabu | जयपुर में अक्षय कुमार वैन पर चढ़कर बैठे: धूप सेकते हुए चाय भी पी; तब्बू ने डांस किया, भूत बंगला के सीन शूट हुए – Jaipur News

Spread the love


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जयपुर में फिल्म भूत-बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें अक्षय अपनी वैनिटी वैन की छत पर धूप सेकते हुए और चाय पीते नजर आ रहे हैं। दरसअल, खिलाड़ी कुमार एकता कूपर की मूवी की शूटिंग पिंकसिटी

.

बीते करीब एक महीने में इस मूवी का बड़ा हिस्सा चौमू हाऊस, गलताजी, सिसोदिया रानी का बाग में शूट हुआ है। गुरुवार को अक्षय सिसोदिया रानी बाग के पास ही शूटिंग लोकेशन पर थे। शूटिंग पूरी कर गुरुवार को ही वे मुंबई लौट गए। इससे पहले अक्षय ने मकर संक्रांति पर परेश रावल के साथ पतंगबाजी भी की थी।

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही इस हॉरर-कॉमेडी मूवी में परेश रावल, राजपाल यादव, तब्बू भी हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस तब्बू के डांस सीन शूट हुए। ये पूरा शूट गलताजी मंदिर में फिल्माया गया। इसके अलावा आर्टिफिशियल सेट बनाकर कुछ खास सीन शूट किए गए।

गलताजी के पास तब्बू ने गुरुवार से शूटिंग शुरू की है। यहां वे बंगाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। (फोटो- ऋषभ सैनी)

गलताजी के पास तब्बू ने गुरुवार से शूटिंग शुरू की है। यहां वे बंगाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। (फोटो- ऋषभ सैनी)

प्रोडक्शन हाऊस ने आखिरी पलों में चेंज की शूटिंग लोकेशन

जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने चौमूं पैलेस में एक महीने शूटिंग करने के लिए बुकिंग मांगी थी, लेकिन आगामी दिनों शादियों की बुकिंग होने के कारण शूटिंग वेन्यू को चेंज करना पड़ा। ऐसे में सबसे पहले अक्षय कुमार के सीन कंप्लीट किए गए। अक्षय कुमार ने 17 साल पहले भी प्रियदर्शन की फिल्म भूल-भुलैया के लिए यहां शूटिंग की थी।

भूत-बंगला की शूटिंग से जुड़े PHOTOS…

वैनिटी वैन के ऊपर अक्षय को बैठा देख बड़ी संख्या में लोग शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए। अक्षय भी उनसे मिलने पहुंचे।

वैनिटी वैन के ऊपर अक्षय को बैठा देख बड़ी संख्या में लोग शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए। अक्षय भी उनसे मिलने पहुंचे।

फिल्म से तब्बू भी जुड़ गई है, पहले उन्होंने चौमूं पैलेस में शूट किया, अब गलताजी में शूट कर रही हैं।

फिल्म से तब्बू भी जुड़ गई है, पहले उन्होंने चौमूं पैलेस में शूट किया, अब गलताजी में शूट कर रही हैं।

एकता कपूर का प्रोडक्शन हाऊस भूत बंगला मूवी बना रहा है। बीते दिनों एकता कपूर भी अपने बच्चों के साथ पिंकसिटी पहुंची थीं।

एकता कपूर का प्रोडक्शन हाऊस भूत बंगला मूवी बना रहा है। बीते दिनों एकता कपूर भी अपने बच्चों के साथ पिंकसिटी पहुंची थीं।

गुरुवार को अक्षय कुमार फिल्म का एक पूरा शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट गए। इस दौरान वे सांगानेर एयरपोर्ट पर नजर आए।

गुरुवार को अक्षय कुमार फिल्म का एक पूरा शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट गए। इस दौरान वे सांगानेर एयरपोर्ट पर नजर आए।

एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अक्षय ने होटल लीला पैलेस के स्टाफ के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अक्षय ने होटल लीला पैलेस के स्टाफ के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

अक्षय कुमार से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

जयपुर में अक्षय फिटनेस पर बोले- तुम्हें मर जाना चाहिए:मनोज मुंतशिर की धमकी पर भी दिया जवाब; सिंगर B-प्राक से कहा-गरारे करने गए थे क्या?

जयपुर आए अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के मायें गाने को लेकर इसके लिरिसिस्ट (गाना लिखने वाला) मनोज मुंतशिर के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। मनोज ने गाने के ट्रेलर में क्रेडिट न देने को लेकर मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी। अक्षय ने कहा- मेरी उनसे बात हुई है, मनोज अब खफा नहीं हैं। अक्षय जयपुर में मायें गाने को रिलीज किया। इस दौरान उनके साथ को-एक्टर वीर पहाड़िया भी मौजूद रहे। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *