Jaya Bachchan accuses the government of destroying the industry | जया बच्चन का आरोप- सरकार फिल्म इंडस्ट्री खत्म कर रही: राज्यसभा में उठाया मुद्दा, बोलीं- सरकार कुछ तो दया दिखाए
मनोरंजन

Jaya Bachchan accuses the government of destroying the industry | जया बच्चन का आरोप- सरकार फिल्म इंडस्ट्री खत्म कर रही: राज्यसभा में उठाया मुद्दा, बोलीं- सरकार कुछ तो दया दिखाए

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा उठाया है। उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 की सामान्य चर्चा के दौरान सरकार पर फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इंडस्ट्री की मदद करने की अपील की है।

सिनेमा का बनाया जा रहा है निशाना

राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर सामान्य चर्चा के दौरान बोलते हुए जया बच्चन ने कहा- ‘एक इंडस्ट्री को आपने पूरी तरह से नजरअंदाज किया। पहले भी सरकारें ये करते आ रही थीं। और आज तो ये बहुत ज्यादा है। जब आपको जरूरत होती है, आप उन्हें (इंडस्ट्री) बुला लेते हैं। फोटो खिंचवा लेते हैं और फिर उन्हें दरकिनार कर देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आपने क्या सोचा? जीएसटी तो छोड़ दीजिए। हालत इतनी खराब है कि सारी सिंगल स्क्रीन बंद हो गई हैं। छोटी-छोटी स्क्रीन पर लोग पिक्चर देखने नहीं जाते हैं। क्योंकि सब कुछ इतना महंगा हो गया है। आप क्या इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? इस ज्यादा गलत काम आप नहीं कर सकेंगे।’

इकलौती इंडस्ट्री जो भारत को पूरी दुनिया से जोड़ती है

सरकार पर आरोप लगाते हुए जया ने कहा कि आज की सरकार इंडस्ट्री को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है। ये इकलौती इंडस्ट्री है, जो भारत को पूरी दुनिया से जोड़कर रखती है। दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों का अस्तित्व मुश्किल में आ गया है। मैं फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से बोल रही हूं। मैं सरकार से फिल्म इंडस्ट्री पर दया दिखाने की अपील कर रही हूं। मैं वित्त मंत्री से आग्रह करती हूं कि वो इसे कंसीडर करें और इंडस्ट्री की मदद करें।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *