JEE Main 2025 City Intimation Slip can be out: competitive exams jee main 2025 session 2 exam city slip nta nic in expected soon how to check-
ब्रेकिंग न्यूज़

JEE Main 2025 City Intimation Slip can be out: competitive exams jee main 2025 session 2 exam city slip nta nic in expected soon how to check-

Spread the love


JEE Main Exam date| JEE Main Session 2 City Intimation Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सीजन 2 परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगी। परीक्षा के सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा शहर सूचना पर्ची मार्च के दूसरे सप्ताह में और प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले आने की उम्मीद थी। हालांकि अभी तक परीक्षा सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

Bihar Board 12th Result 2025: इंतजार खत्म! इन तारीखों में जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का परिणाम, कहां और कैसे सबसे तेज मिलेंगे नतीजे

एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन 2025 सीजन 2 अप्रैल 2, 3, 4, 7, 8 और 9 को संपन्न कराई जानी है।
जेईई मेन परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। परीक्षा शहर सूचना पर्ची उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी देती है कि उनके परीक्षा केंद्र कहां स्थित हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम और पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरण का उल्लेख होता है।

जेईई मेन 2025 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?
परीक्षा शहर/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
जेईई मेन 2025 सीजन 2 परीक्षा सिटी स्लिप कैसे करें डाउनलोड?
एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर सीजन 2 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड लिंक खोलें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
परीक्षा शहर पर्ची जमा करें और चेक करें।

REET 2025 Answer Key: जल्द जारी होगी रीट परीक्षा की आंसर की, उससे पहले बोर्ड ने जारी कर दिए ऑफिशियल क्वेश्चन पेपर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *